जयपुर | कोरोना की वजह से राजस्थान में रद्द हुई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट तैयार करने का फॉर्मूला जारी कर दिया गया है. परीक्षा रद्द होने की वजह से छात्रों के पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. रिजल्ट तैयार करने के लिए एक फॉर्मूला बनाने का काम एक समिति को सौंपा गया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को दे दी है. इसी रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने फॉर्मूला जारी कर दिया.
समिति की ओर से निर्धारित फॉर्मूले के अनुसार पिछले दो वर्षों की परीक्षाओं को आधार बनाया जाएगा. कक्षा 10 के विद्यार्थिओं के अंक निर्धारण के लिए कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंकभार 45 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 9 में अंतिम प्राप्तांको का अंकभार 25 प्रतिशत रहेगा. वहीं कक्षा 10 का अंकभार 10 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 10 के अंकभार का निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जाएगा. इस समिति में शाला प्रधान, कक्षाध्यापक तथा विषय अध्यापन करवाने वाला शिक्षक शामिल रहेंगे.
एक सरकारी बयान के अनुसार कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण फॉर्मूले में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 11 में प्रदत्त अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा. कक्षा 12 का अंकभार 20 प्रतिशत रहेगा जिसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया जायेगा. सत्रांक का अंकभार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहेगा.
कक्षा 12 की प्रायोगिक परीक्षाओं के सम्बंध में समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अधिकतर विद्यालयों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन हो चुका है तथा 40 प्रतिशत विद्यालयों में परीक्षा उपरान्त अंक भी दिए जा चुके हैं. अब शेष रहे विद्यालयों में कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं गृह तथा चिकित्सा विभाग द्वारा आवश्यक अनुमति मिलने पर ऑनलाइन या ऑफलाइन आयोजित की जाएगी.
10वीं के स्टूडेंट के लिए फार्मूला :
नए फार्मूले के अनुसार 45 (आठवीं के मार्क्स) + 25( नौवीं के मार्क्स) + 10 (स्कूल कमेटी देगी) + सैशनल मार्क्स = 100 मार्क्स
12वीं के स्टूडेंट के लिए फार्मूला : नए फार्मूले के अनुसार 40 (दसवीं के मार्क्स) + ( 20 ग्यारहवीं के मार्क्स) + 20 (सैशनल मार्क्स) + 20 ( सब्जेक्ट कमेटी) के मार्क्स को छोड़कर स्टूडेंट का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।