नाथद्वारा |
विधान सभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी की प्रेरणा से नाथद्वारा नगर के नया मोहल्ला में अंजुमन के पास सामुदायिक भवन में वार्ड वासियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया ।
पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, पार्षद दिनेश एम जोशी, रमेश राठौर, विनोद बोहरा, आरिफ कुरेशी की मौजूदगी में गनीबाबा दरगाह खादिम हाफ़िज़ मोहम्मद जीशान को पहला टिका लगा कर इसकी शुरूआत की गई।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से आज मुस्लिम बाहुल्य नया मोहल्ला के वासियों को वैक्सीन लगाई जा रही है, मुस्लिम समाज के लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए धर्मगुरु को वैक्सीन लगाकर इसकी शुरुआत की गई है ।
वहीं शिविर संयोजक व मनोनीत पार्षद आरिफ कुरैशी ने बताया कि नया मोहल्ला में शिविर लगाने का मुख्य उपदेश मुस्लिम समाज मे वैक्सीन को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाना है, इसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर भी अपनी टीम के साथ दो दिनों से लोगों के घर घर जा कर जागरूकता पैदा करने का कार्य कर रहे है, जिसके फलस्वरूप आज लोग वैक्सीन लगवाने भी पहुँच रहे है, ओर भी लोगों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाए जिससें कोरोना से लड़ने में जरूरी एंटीबॉडी का निर्माण हो सके और इस महामारी से लड़ाई में विजय प्राप्त की जा सके ।