राजसमन्द 25 जून। जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर जिले के विभिन्न विभागों व अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि कोरोना महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों अथवा माता या पिता को खो दिया है, जिससे उनके जीवन यापन पर खतरा उत्पन्न हो गया है। ऎसे परिवारों को शीघ्रता से पात्रता के अनुसार सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं में लाभान्वित करने के लिए आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र के कार्य को 2 दिवस की अवधि में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आरके चिकित्सालय राजसमन्द, राजकीय गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नाथद्वारा, देवगढ़, आमेट पूरा करेंगे।
इसी प्रकार जन आधार कार्ड से मृतक का नाम हटाना, विधवा का स्टेटस अपडेट करना यह कार्य ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम विकास अधिकारी, विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी नगर परिषद, नगर पालिका, उपखंड अधिकारी दो दिवस में पूरा करेंगे।
पेंशन के लिए प्राप्त आवेदनों को वेरीफाई कर टेंशन दिलाना तथा पेंशन पीपीओ जारी करने के कार्य को जांचकर्ता ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति तथा शहरी क्षेत्र के लिए आयुक्त या अधिशासी अधिकारी एवं स्वीकृतकर्ता, संबंधित उपखंड अधिकारी द्वारा 4 दिवस के अंदर पूरा करना है।
अध्ययन प्रमाण पत्र जारी किया जाना, शाला दर्पण या दर्शन में रिकॉर्ड अपडेट करने से सम्बधित कार्य को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक व माध्यमिक एक दिवस में, पालनहार प्रमाण पत्र (अनाथ बच्चों के लिए) यह कार्य संबंधित सरपंच, ग्राम पंचायत एवं पार्षद नगर निकाय द्वारा एक दिवस में, पालनहार के लिए प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही करने का कार्य सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा एक दिवस में, समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यम से पेंशन, पालनहार व अन्य योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना तथा प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने का कार्य जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी करेंगे व प्रभावित परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया के बारे में सहयोग व सूचना का कार्य समस्त सरपंच ग्राम पंचायत एवं समस्त पार्षद नगर निकाय द्वारा, पात्र परिवारों को एनएफएसए से जोड़ने का कार्य विकास अधिकारी या उपखंड अधिकारी द्वारा सात दिवस में, प्रभावित बालकों को चिन्हीकरण एवं बच्चों को लाभ दिलाने में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना, बाल स्वराज पोर्टल पर अपडेशन व डाटा एंट्री करवाने का कार्य सहायक निर्देशक बाल अधिकारिता विभाग तथा पात्र बच्चों को दत्तक ग्रहण में दिया जाना या पोस्टर केयर, शैल्टर प्रदान करना व अन्य योजनाओं से जोड़ने का कार्य बाल अधिकारिता विभाग एवं बाल कल्याण समिति द्वारा किया जाएगा।