डेल्टा वेरिएंट दूसरे के मुकाबले काफी तेज़ी से फैल रहा है.
नई दिल्ली. कोरोना की दूसरी लहर अब थोड़ी थम सी गई है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. एक्सपर्ट्स बार-बार तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं. इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट को लेकर पूरी दुनिया को आगाह किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट अब तक दुनिया के 85 देशों में फैल चुका है और ये ट्रेंड जारी रहा तो फिर कई और देशों में तबाही मच सकती है. बता दें कि कोरोना का ये वेरिएंट दूसरे के मुकाबले काफी तेज़ी से फैल रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जारी कोरोना के साप्ताहिक अपडेट में कहा गया है कि कोरोना का अल्फा वेरिएंट 170 देशों में फैल गया है. बीटा 119 देशों को परेशान कर रहा है.जबकि 71 देशों में गामा वेरिएंट मिले है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पिछले दो हफ्ते के दौरान डेल्टा वेरिएंट 11 नए देशों में फैला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा की बारीकी से निगरानी की जा रही. डेल्टा वेरिेएंट अल्फा की तुलना में काफी अधिक तेज़ी से फैल है, और अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो ये और कई देशों में बड़े पैमाने पर फैल सकता है.
सिंगापुर के एक अध्ययन से पता चला है कि डेल्टा वेंरिएंट से संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है. इसके अलावा ऐसे लोगों को आईसीयू में भर्ती कराना होता है. साथ ही डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आने वाले मरीजों में मौत का खतरा भी बढ़ जाता है. इसके अलावा, जापान में एक अध्ययन में पता चला है कि अल्फा के मुकाबले डेल्टा वेरिएंट में संक्रमण दर भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
आखिर डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ फाइज़र और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कितनी असरदार है इसको लेकर भी स्टडी की गई है. वैक्सीन की दो डोज़ लगने के बाद डेल्टा और अल्फा वेरिएंट से संक्रमित मरीज़ों को क्रमश: 95 और 96 प्रतिशतक तक की सुरक्षा मिलती है. यानी सिर्फ 4-5 फीसदी मरीजों को हॉस्पिटल जाने की जरूरत पड़ती है. स्कॉटलैंड के एक दूसरे अध्ययन में पाया गया कि 15 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में दूसरी डोज़ मिलने के 14 दिनों के बाद फाइजर की दो खुराक क्रमशः 83 प्रतिशत और 79 प्रतिशत डेल्टा के कारण होने वाले संक्रमण के खिलाफ प्रभावी थीं.
भारत पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपडेट में कहा है कि भारत ने पिछले सप्ताह (14-20 जून, 2021) की तुलना में सबसे अधिक नए COVID19 मामलों की संख्या 441,976 दर्ज की, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 30 प्रतिशत कम है. भारत से सबसे अधिक नई मौतें दर्ज की गईं (16,329 नई मौतें; प्रति 100,000 में 1.2 नई मौतें; 31 प्रतिशत की कमी). दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में 6 लाख से अधिक नए मामले और 19 हज़ार से अधिक नई मौतें, 21 प्रतिशत और 26 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.