राजसमंद, 25 जून। सभी ग्राम पंचायतो में वहां के पंचायती राज जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ, धार्मिक क्षैत्र के सम्मानितो, युवा मण्डलो, विभिन्न समाजो के प्रतिनिधियों, गांव में नियोजित ग्राम विकास अधिकारीयो, पटवारीयो , शिक्षको का सहयोग लेकर सम्पूर्ण वैक्सीनेशन के लिये कार्य योजना तैयार सुनियोजित तरीके से वैक्सीनेशन करें। जिससे किसी भी गांव, ढाणी, फला में कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से नही छूटे। यह निर्देश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तर से गये अधिकारीयों, प्रबंधको, चिकित्सा संस्थानो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयो ने दिये।
सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने दिवेर एवं जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कुन्दवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित सैक्टर बैठको में भाग लिया तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एएनएम, जीएनएम एवं आशा सहयोगिनीयो को कोविड 19 से बचाव के लिये वैक्सीनेशन को तेज गति के साथ संचालित करने के लिये निर्देशित किया।
बैठको में कहा गया की सभी आशा सहयोगिनीयों के पास 18 से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियो की सूची होनी चाहियें तथा अब तक किसका वैक्सीनेशन हो गया कौन छूट गया है, इसकी जानकारी होनी चाहियें। उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीेनेशन की पहली डोज के बाद दूसरी डोज भी उतनी ही जरूरी है यह ग्रामीणो को समझायें।
उन्होंने बैठक में कहा की ग्रामीण क्षैत्रो में आशाओं द्वारा प्रतिदिन 10 घरो में संपर्क करने के दौरान लोगो को समझाये की कोरोेना अभी गया नही है इसलिये कोविड से बचाव के लिये उचित व्यवहार मॉस्क का उपयोग करना, दो गज की दूरी बनाये रखना तथा बार – बार हाथ धोने की आदत बनाये रखे। उन्होंने कहा की वैक्सीन स्वास्थ्य केन्द्रो पर पहुंचने से पहले ही लाभार्थीयों का चिन्हीकरण कर लेवे जिससे किसी प्रकार की समस्या ना हो तथा वैक्सीन का शीघ्र एवं पूरा उपयोग हो जाये।
सैक्टर स्तर पर कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्येनजर विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।