राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर 75वे स्वतंत्रता दिवस पर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा ने झंडा रोहण कर सलामी ली
नाथद्वारा ।
राजसमंद के नाथद्वारा में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी सादगी के साथ मनाया गया, इस दौरान कोरोना महामारी की गाईडलाईन की पालना करते हुए केवल ध्वजारोहण व उदबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान पर 75वे स्वतंत्रता दिवस पर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा ने झंडा रोहण कर सलामी ली ।
कार्यक्रम को तहसीलदार सोहनलाल शर्मा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश एम जोशी, नगर पालिका चेयरमेन मनीष राठी, प्रधानाचार्य भवरलाल मेघवाल ने सम्बोधित किया गया।
जिसके बाद उपखंड स्तर पर अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले 30 लोगों को सम्मानित किया गया ।
इस दौरान नाथद्वारा अस्पताल के डॉ सतीश चौधरी, डॉ पवन अवस्थी, डॉ प्रतिभा जैन, नर्स पंकज, कमल मीणा, पूनम टेलर, प्रियंका राव, पुष्प कुँवर, अंजू गुर्जर व पालिका के मुकेश मेनारिया, विजेश गहलोत, जालम, भारत कुमावत, सुरेश, श्यामलाल व इरफान को सम्मानित किया गया इसी प्रकार देलवाड़ा पंचायत सहायक राममल आचार्य, आशा सहयोगिनी कृष्णा कुँवर, अनुराधा शर्मा व प्रधानाचार्य मुकेश माली, प्रबोधक कैलाश पालीवाल, चिकित्साधिकारी देलवाड़ा डॉ जीवन प्रकाश, मेल नर्स खमनोर गणपत वर्मा, गुंजोल सरपंच किशनलाल, ग्राम विकास अधिकारी गिरधर सिंह, लिपिक राकेश जोशी, घनश्याम जाटव ओर राजस्व टीम उपखंड नाथद्वारा को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
समारोह में पुलिस उप अधीक्षक जितेंद्र कुमार आंचलिया, थानाधिकारी पुरण सिंह राजपुरोहित सहीत सभी विभाग के अधिकारी, नगर पालिका के पार्षद सहित नगरवासी मौजुद रहे ।