व्रज – श्रावण शुक्ल अष्टमी, सोमवार, 16 अगस्त 2021
पुष्टिमार्ग की प्रधानपीठ नाथद्वारा में पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणालिका के अनुसार श्रीनाथजी के आज के राग, भोग व श्रृंगार सहित दर्शन इस प्रकार है.
आज के उत्सव की विशेषता : आज नित्यलीलास्थ गौस्वामी तिलकायत श्री गोविन्दलालजी महाराज कृत सप्तस्वरूपोत्सव दिवस है. नियम से यह दिवस श्रावण शुक्ल नवमी को मनाया जाता है परन्तु नवमी का क्षय होने से आज मनाया जा रहा है.
- तत्कालीन सरकार के सामने कई वर्षो की लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद नित्यलीलास्थ तिलकायत श्री गोविन्दलालजी महाराज श्री ने विजय प्राप्त की, इसी विजयपर्व के उपलक्ष्य में आज के दिन आपश्री द्वारा विक्रम संवत २०२३ में अद्वितीय सप्तस्वरूपोत्सव आयोजित किया गया था.
- इस उत्सव में श्री नवनीतप्रियाजी, श्री विट्ठलनाथजी, श्री द्वारिकाधीशजी, श्री गोकुलनाथजी, श्री गोकुलचंद्रमाजी, श्री नटवरलालजी, श्री मदनमोहनजी, श्री मुकुंदरायजी आदि स्वरूपों एवं उनके घर के पूज्य श्री आचार्यचरण पधारे थे.
-कई दिनों के प्रसंग में सात स्वरुप के भाव से सात बड़े मनोरथ हुए थे. छाक का मनोरथ नाथूवास गौशाला में, हिंडोलना का मनोरथ लालबाग़ में, नन्द महोत्सव, पलना, हिंडोलना, हटड़ी, पवित्रा का मनोरथ, एवं आज के दिन छप्पनभोग महोत्सव आदि भव्य एवं अभूतपूर्व मनोरथ इस दौरान आयोजित हुए. - श्रीजी में सप्तस्वरूप उत्सवके दर्शन लगातार 16 घंटे खुले रहे. हजारो वैष्णवो ने दर्शन किये.
नाथद्वारा के बुजुर्ग आज भी इस भव्य आयोजन का गुणगान करते नहीं थकते. इस प्रसंग पर अनेक पद रचे गये एवं कई विद्वानों ने इस अद्भुत सप्तस्वरूपोत्सव का विभिन्न साहित्यों में सुन्दर वर्णन किया है. ऐसा कहा जाता है कि नाथद्वारा नगर की अर्थव्यवस्था का अभ्युदय इस उत्सव के उपरांत ही आरम्भ हुआ था. - सही में उस समय जो अद्भुत सुख की वर्षा हुई थी उसके लिए तो इतना ही कहा जा सकता है ‘यह अवसर जे हते ते महाभाग्यवान’.
श्रीजी में आज का सेवा क्रम : - उत्सव होने के कारण श्रीजी मंदिर के सभी मुख्य द्वारों की देहरी देहलीज को हल्दी से मांडा जाता हैं एवं आशापाल के पत्तों की सूत की डोरी से बनी वंदनमाल बाँधी जाती हैं.
- आज दिन भर सभी समय झारीजी मे यमुनाजल भरा जाता है.
- मंगला, राजभोग, संध्या व शयन चारों समय आरती थाली में की जाती है.
- गेंद, चौगान, दीवला आदि सोने के आते हैं.
- श्रीजी को गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में विशेष रूप से मूँग की दाल की मोहनथाल एवं दूधघर में सिद्ध की गयी केसर युक्त बासोंदी की हांडी अरोगायी जाती है.
- राजभोग में अनसखड़ी में दाख किशमिश का रायता अरोगाया जाता है.
- आज धराये जाने वाले वस्त्र और श्रृंगार वर्ष में केवल आज के दिन ही धराये जाते हैं.
श्रीजी की आज की साज सेवा के दर्शन :
साज सेवा के तहत श्रीजी में आज श्याम रंग की गौस्वामी बालकों तथा गायों के सुन्दर चित्रांकन और रुपहली ज़री की किनारी के हांशिया से सुसज्जित पिछवाई धरायी जाती है जिसमें श्रीजी के दोनों ओर सभी सप्तस्वरूप विराजित हैं और पास में उनके आचार्यचरण सेवा में उपस्थित हैं ऐसा सुन्दर चित्रांकन है - गादी और तकिया के ऊपर सफेद बिछावट की जाती है.
- स्वर्ण की रत्नजड़ित चरणचौकी हरी मखमल वाली आती है.
- चरणचौकी के साथ पडघा, बंटा आदि भी जड़ाऊ स्वर्ण के होते हैं.
- चांदी के पडघा के ऊपर माटी के कुंजे में शीतल सुगन्धित जल भरा होता है.
- दो गुलाबदानियाँ गुलाब-जल भर कर तकिया के पास रखी जाती हैं.
- सम्मुख में धरती पर त्रस्टी धरे जाते हैं.
- खेल के साज में पट उत्सव का एवं गोटी सोना की बाघ-बकरी की आती हैं.
श्रीजी को धराये जाने वाले वस्त्रों के दर्शन : - वस्त्र सेवा में श्रीजी को आज केसरी रंग की मलमल की सूथन, गोल-काछनी जिसे मोर काछनी भी कहते है तथा रास-पटका धराया जाता है.
- सभी वस्त्र रुपहली ज़री की तुईलैस की किनारी से सुसज्जित होते हैं.
- ठाड़े वस्त्र मेघश्याम रंग के होते हैं.
श्रीजी को धराये जाने वाले श्रृंगार आभरण के दर्शन : - श्रृंगार आभरण सेवा के दर्शन करे तो प्रभु को आज वनमाला का चरणारविन्द तक का भारी श्रृंगार धराया जाता है.
- हीरे की प्रधानता वाले मोती, माणक, पन्ना एवं जड़ाव सोने के आभरण धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर केसरी रंग की जडाऊ टिपारे की टोपी के ऊपर लाल रंग के सुनहरी किनारी वाले गौकर्ण, स्वर्ण का रत्नजड़ित घेरा एवं बायीं ओर मोती की चोटी धरायी जाती है.
- श्रीकर्ण में हीरा के मकराकृति कुंडल धराये जाते हैं.
- श्रीकंठ में कली,कस्तूरी आदि की माला आती हैं.नीचे सात पदक ऊपर हीरा, पन्ना, माणक, मोती के हार व दुलडा धराया जाता हैं. दो पाटन वाले हार धराये जाते हैं.
- सफेद एवं पीले पुष्पों के रंग-बिरंगी थागवाली दो सुन्दर मालाजी धरायी जाती है. – श्रीहस्त में कमलछड़ी, हीरे के वेणुजी एवं दो वेत्रजी धराये जाते हैं.
- प्रभु के श्री चरणों में पैजनिया, नुपुर व बिच्छियाँ उत्सववत धराई जाती है.
- आरसी श्रृंगार में चार झाड़ की एवं राजभोग में सोना की डांडी की दिखाई जाती हैं.
- श्रीजी की राग सेवा के तहत आज निम्न पदों का गान किया जाता है :
मंगला : गावत रसिक राय ब्रज नृपत
राजभोग : पावस नट नट्यो अखारो
विहरत सातों रूप धरे
हिंडोरा : थई थई निर्त करत
झुलत है व्रजनाथ हिंडोरे
झुलत गिरिवरधारी
नटवर सुरंग हिंडोरे
शयन : झूले री झुलेरी झूले
भोग सेवा दर्शन : - श्रीजी को दूधघर, बालभोग, शाकघर व रसोई में सिद्ध की जाने वाली सामग्रियों का नित्य नियमानुसार भोग रखा जाता है.
- मंगला राजभोग आरती एवं शयन दर्शनों में आरती की जाती है.
- श्रीजी सेवा का अन्य सभी क्रम नित्यानुसार रहता है.
- संध्या-आरती में श्री मदनमोहन जी डोल तिवारी में सोने के हिंडोलने में झूलते हैं. उनके सभी वस्त्र श्रृंगार श्रीजी के जैसे ही होते हैं.
- श्री नवनीत प्रियाजी भी चन्दन के हिंडोलने में विराजित होकर झूलते है.
……………………….
जय श्री कृष्ण।
……………………….
url yutube channel
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
……………….