नाथद्वारा । नाथद्वारा नगर में शनिवार दोपहर हुए हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुभारंभ के साथ हवाई सफर के रोमांच की शुरआत हो गई, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग व पालिका प्रशासन द्वारा 120 रोड स्थित पार्किंग में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वर्चुअल माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी भी जुड़े ।
जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व स्काई लाइन के सहयोग से इस सेवा का शुभारंभ आज नाथद्वारा में किया जा रहा है जो प्रदेश में पहला व अनूठा प्रयोग है, इसमें उदयपुर से नाथद्वारा, कुंभलगढ़ व चित्तौड़गढ़ के लिए संचालन किया जाएगा इसके साथ ही नाथद्वारा व कुंभलगढ़ में जॉय राइड का आनंद भी ले सकेंगे।
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नाथद्वारा आने वाले यात्रियों के लिए श्रीनाथजी के दर्शन के बाद शिवमूर्ति व जॉय राइड सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होगा ओर इससे यहां पर्यटन भी बढ़ेगा, इसके साथ ही उन्होंने परीचालन करने वाली कंपनी को सुरक्षा की दृष्टि से जल्द ही डबल इंजन वाला चॉपर लेन की बात कही ।
कार्यक्रम के अंत मे पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नाथद्वारा में इसके संचालक अनुराग सनाढ्य ने बताया कि फॉर सीटर रोबिनसन हैलीकॉप्टर से जॉय राइड की शुरुआत की जा रही है जिसका किराया चार हजार रुपये रखा गया है जिसमें नाथद्वारा की हवाई साइटसीइंग व पांच हजार में कुम्भलगढ़ की साइटसीइंग करवाई जाएगी ।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 22 अगस्त को इसका उद्घाटन होने वाला था जिसकी पालिका प्रशासन द्वारा तैयारियां भी कर ली गई थी लेकिन पुर्व राज्यपाल के निधन के चलते कार्यक्रम को स्थागित किया गया था वहीं आज भी इसकी शुरुआत सुबह करीब 11 बजे की जानी थी लेकिन पायलेट की फ्लाइट छूट जाने से दोपहर 2 बजे इसका शुभारंभ किया गया ।