व्रज – भाद्रपद शुक्ल एकादशी, शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021
आज के दिवस की विशेषताएं :
- आज दान (परिवर्तिनी) एकादशी, दान आरंभ, दश-दिंगत विजयी नित्यलीलास्थ गौस्वामी श्री पुरुषोत्तमजी का उत्सव, वामन जयंती
- आज पुष्टिमार्ग में तीन उत्सव साथ आ गए हैं.
- सर्व प्रथम आज आज परिवर्तिनी एकादशी है. आज दान देने और प्रभु को दान की सामग्री अरोगाने से देह की दशा में परिवर्तन होता है.
- अपने पांडित्य से दसों-दिशाओं में पुष्टिमार्ग की यश पताका फहराने वाले ‘दश-दिंगत विजयी’, नवलक्ष ग्रन्थकर्ता नित्यलीलास्थ गौस्वामी श्री पुरुषोत्तमजी लेखवाला(1714) का भी आज उत्सव है.
- पुष्टिमार्ग में आज के दिन को दान-एकादशी कहा जाता है.
- नंदकुमार रसराज प्रभु ने व्रज की गोपियों से इन बीस दिनों तक दान लिया है.
- प्रभु ने तीन रीतियों (सात्विक, राजस एवं तामस) से दान लिए हैं.
- दीनतायुक्त स्नेहपूर्वक, विनम्रता से दान मांगे वह सात्विक दान, वाद-विवाद व श्रीमंततापूर्वक दान ले वह राजस एवं हठपूर्वक, झगड़ा कर के अनिच्छा होते भी जोर-जबरदस्ती कर दान ले वह तामस दान है.
- दान के दिनों में गाये जाने वाले कीर्तनों में इन तीनों प्रकार से लिये दान का बहुत सुन्दर वर्णन है.
- प्रभु ने व्रजवितान में, दानघाटी सांकरी-खोर में, गहवर वन में, वृन्दावन में, गोवर्धन के मार्ग पर, कदम्बखंडी में, पनघट के ऊपर, यमुना घाट पर आदि विविध स्थलों पर व्रजभक्तों से दान लिया है और उन्हें अपने प्रेमरस का दान किया है.
- भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को प्रभु का वामन रूप में प्रादुर्भाव हुआ. प्रभु ने ब्राह्मण रूप में राजा बलि से दान लिया.
- इस प्रकार दान-लीला के विविध भाव हैं.
- दान की सामग्री में दूध श्री स्वामिनीजी के भाव से, दही श्री चन्द्रावलीजी के भाव से, छाछ श्री यमुनाजी के भाव से, और माखन श्री कुमारिकाजी के भाव से अरोगाया जाता है.
- दान के बीस दिनों में पांच-पांच दिन चारों युथाधिपतियों के माने गए हैं.
- कल तक बाल-लीला के पद गाये जाते थे. अब आज से प्रतिदिन दान के पद गाये जायेंगे.
- आज सूर्योदय तो एकादशी तिथि में हैं किंतु सुबह 8 बज कर 18 मिनिट से द्वादशी लग जाने के कारण आज वामन जयंती भी मानी गयी है.
- पुष्टिमार्ग में भगवान विष्णु के सभी अवतारों में से चार (श्री कृष्ण, श्री राम, श्री नृसिंह एवं श्री वामन) को मान्यता दी है इस कारण इन चारों अवतारों के जन्म दिवस को जयंती के रूप में मनाया जाता है.
- भगवान विष्णु के दस अवतारों में ये चारों अवतार प्रभु ने नि:साधन भक्तों पर कृपा हेतु लिए थे अतः इनकी लीला पुष्टिलीला हैं. पुष्टि का सामान्य अर्थ कृपा भी है.
- इन चारों जयंतियों को उपवास व फलाहार किया जाता है. जयंती उपवास की यह भावना है कि जब प्रभु जन्म लें अथवा हम प्रभु के समक्ष जाएँ तब तन, मन, वचन एवं कर्म से शुद्ध हों. प्राचीन हिन्दू वेदों में भी कहा गया है कि उपवास से तन, मन, वचन एवं कर्म की शुद्धि होती है.
- दोनों उत्सव आज होने से वामन द्वादशी का अभ्यंग स्नान, उत्सव भोग, सालिग्रामजी का पंचामृत व दो राजभोग खुलने का क्रम आज श्रीजी प्रभु में कर लिए जायेंगे.
- यद्यपि आज दान एकादशी के कारण मुकुट काछनी का श्रृंगार नियम से धराया जाता है अतः वामन द्वादशी का धोती उपरना का श्रृंगार आगामी कल अर्थात भाद्रपद शुक्ल द्वादशी को धराया जायेगा.
- दान एकादशी व वामन जयंती कई बार एक ही दिन होती है और ऐसी स्थिति में सदैव दान के श्रृंगार (मुकुट-काछनी) को प्राथमिकता दी जाती है इसका कारण यह है कि वामन भगवान ने ‘आंशिक’ पुष्टि लीला की थी इसीलिए श्री महाप्रभुजी ने आपकी जयंती को पुष्टिमार्ग में मान्यता दी थी जबकि दानलीला पूर्णतः पुष्टि लीला है अतः वामन जयंती का श्रृंगार अगले दिन लिया जाता है.
श्रीजी का सेवाक्रम : - विविध उत्सव होने के कारण श्रीजी मंदिर के सभी मुख्य द्वारों की देहरी (देहलीज) को हल्दी से मांडा जाता है.
- आशापाल के पत्तों से बनी सूत की डोरी की वंदनमाल बाँधी जाती हैं.
- सभी समय यमुनाजल की झारीजी आती है.
- दो समय की आरती थाली में की जाती है.
- गेंद, चौगान, दीवाला आदि सभी सोने के आते हैं.
- श्रृंगार समय दान के पद गाये जाते हैं.
- आज विशेष रूप से श्रृंगार दर्शन में बड़ा कमल धराया जाता है.
- दान एकादशी के दिन अभ्यंग स्नान नहीं होता परन्तु वामन जयंती आज होने के कारण मंगला दर्शन के पश्चात प्रभु को चन्दन, आवंला, एवं फुलेल से अभ्यंग कराया जाता है.
- श्रृंगार समय दान के पद गाये जाते हैं.
- आज श्रीजी को नियम का मुकुट-काछनी का श्रृंगार धराया जायेगा.
- प्रभु को मुख्य रूप से तीन लीलाओं (शरद-रास, दान और गौ-चारण) के भाव से मुकुट का श्रृंगार धराया जाता है.
- जिस दिन मुकुट धराया जाये उस दिन विशेष रूप से भोग-आरती में सूखे मेवे के टुकड़ों से मिश्रित मिश्री की कणी अरोगायी जाती है.
- दान और रास के भाव के मुकुट-काछनी के श्रृंगार में पीताम्बर (जिसे रास-पटका भी कहा जाता है) धराया जाता है जबकि गौ-चारण के भाव में गाती का पटका (जिसे उपरना भी कहा जाता है) धराया जाता है.
- दान के दिनों के मुकुट काछनी के श्रृंगार की कुछ और विशेषताएँ भी है.
- इन दिनों में जब भी मुकुट धराया जावे तब मुकुट को एक वस्त्र से बांधा जाता है – जिससे जब प्रभु मटकी फोड़ने कूदें तब मुकुट गिरे नहीं.
- इसके अतिरिक्त दान के दिनों में मुकुट काछनी के श्रृंगार में स्वरुप के बायीं ओर चोटी (शिखा) नहीं धरायी जाती. इसके पीछे यह भाव है कि यदि चोटी (शिखा) रही तो प्रभु जब मटकी फोड़कर भाग रहे हों तब गोपियाँ उनकी चोटी (शिखा) पकड़ सकती हैं और प्रभु भाग नहीं पाएंगे.
- ऐसे अद्भुत भाव-भावना के नियमों से ओतप्रोत पुष्टिमार्ग को कोटि-कोटि प्रणाम
- श्रीजी को गोपीवल्लभ (ग्वाल) भोग में बूंदी के लड्डू अरोगाये जाते हैं. इसके अतिरिक्त दोनों उत्सवों के भाव से दूधघर में सिद्ध की गयी केशरयुक्त दो बासोंदी की हांडियां प्रभु को अरोगायी जाएगी.
- आज से 20 दिन तक प्रतिदिन ग्वाल भोग में श्री ठाकुरजी को दान की सामग्रियां अरोगायी जाती है.
- इन सामग्रियों में प्रभु को शाकघर और दूधघर में विशेष रूप से सिद्ध किये गये दूध, दही, केशरिया दही, श्रीखंड, केशरी बासोंदी, मलाई बासोंदी, गुलाब-जामुन, छाछ की हांडियां एवं खट्टा-मीठा दही के बटेरा आदि अरोगाये जाते हैं.
- वामन जयंती के कारण आज श्रीजी में दो राजभोग दर्शन होते हैं.
- प्रथम राजभोग में अनसखड़ी में दाख (किशमिश) का रायता और सखड़ी में जयंती के भाव के पांचभात (मेवा-भात, दही-भात, राई-भात, श्रीखंड-भात और वड़ी-भात) आरोगाये जाते हैं.
- प्रथम राजभोग दर्शन में लगभग बारह बजे के आसपास अभिजित नक्षत्र में श्रीजी के साथ विराजित श्री सालिग्रामजी को पंचामृत स्नान कराया जाता है एवं दर्शन के उपरांत उनको अभ्यंग, तिलक-अक्षत किया जाता है और श्रीजी के समक्ष उत्सव भोग रखे जाते हैं.
- दूसरे राजभोग में उत्सव भोग में कूर (कसार) के चाशनी वाले बड़े गुंजा, दूधघर में सिद्ध मावे के पेड़ा-बर्फी, दूधपूड़ी (मलाई पूड़ी), केशरयुक्त बासोंदी, जीरा युक्त दही, घी में तले बीज-चालनी के सूखे मेवे, विविध प्रकार के संदाना (आचार) और फल आदि अरोगाये जाते हैं.
- संध्या-आरती दर्शन में प्रभु के श्रीहस्त में हीरा का वैत्र ठाड़ा धराया जाता है.
श्रीजी दर्शन : - साज सेवा में आज प्रातः श्रीजी में दानघाटी में दूध-दही बेचने जाती गोपियों के पास से दान मांगते एवं दूध-दही लूटते श्री ठाकुरजी एवं सखा जनों के सुन्दर चित्रांकन वाली दानलीला की प्राचीन पिछवाई धरायी जाती है.
- राजभोग में पिछवाई बदल के जन्माष्टमी के दिन धराई जाने वाली लाल दरियाई की बड़े लप्पा की सुनहरी ज़री की किनारी के हांशिया वाली पिछवाई धरायी जाती है.
- गादी, तकिया और चरणचौकी के ऊपर सफेद बिछावट की जाती है.
- वस्त्र सेवा में श्रीजी को आज केसरी रुपहली किनारी से सुसज्जित सूथन धराये जाते हैं. छोटी काछनी केसरी रुपहली किनारी की एवं बड़ी काछनी लाल सुनहरी किनारी की होती है.
- लाल रुपहली ज़री की किनारी वाला रास-पटका धराया जाता है.
- ठाड़े वस्त्र श्वेत जामदानी का धराया जाते हैं.
- श्रृंगार आभरण सेवा के दर्शन करें तो आज प्रभु को वनमाला का चरणारविन्द तक का उत्सव का भारी श्रृंगार धराया जाता है.
- माणक की प्रधानता के सर्व आभरण धराये जाते हैं.
- कली, कस्तूरी आदि सभी माला धरायी जाति हैं.
- आज प्रभु को बघनखा धराये जाते हैं.
- श्रीमस्तक पर माणक के टोपी व मुकुट गोकुलनाथजी वाले एवं मुकुट पर मुकुट पिताम्बर एवं बायीं ओर शीशफूल धराये जाते हैं.
- श्रीकर्ण में मयुराकृति कुंडल धराये जाते हैं.
- पीले एवं श्वेत पुष्पों की दो मालाजी धरायी जाती है.
- श्रीहस्त में कमलछड़ी, वेणु, वेत्र माणक के व एक वेत्र हीरा के धराये जाते हैं.
- खेल के साज में पट उत्सव का एवं गोटी दान की आती हैं.
- आरसी श्रृंगार में चार झाड़ की एवं राजभोग में सोना की डाँडी की दिखाई जाती है.
- श्रीजी की राग सेवा : आज से दान लीला के पद प्रारम्भ
मंगला : गोविन्द तिहारो स्वरुप निगम
- राजभोग : प्रगटे श्री वामन अवतार
- राजभोग : बलि के द्वारे, कहाँ धो री मोल
आरती : पद्म धर्यो
शयन : चरण कमल बन्दों
मान : आज सुहावनी रात
पोढवे : मदन मोहन श्याम पोढ़े
……………………….
जय श्री कृष्ण।
……………………….
url yutube channel
https://www.youtube.com/c/DIVYASHANKHNAAD
……………………..