DIVYASHANKHNAAD
  • होम
  • श्रीनाथजी दर्शन
  • यूट्यूब चैनल
  • पुष्टि – सृष्टि
  • आम की कलम
  • नाथद्वारा
  • राजस्थान
  • देश-विदेश
  • फिचर
No Result
View All Result
  • होम
  • श्रीनाथजी दर्शन
  • यूट्यूब चैनल
  • पुष्टि – सृष्टि
  • आम की कलम
  • नाथद्वारा
  • राजस्थान
  • देश-विदेश
  • फिचर
No Result
View All Result
DIVYASHANKHNAAD
No Result
View All Result
  • होम
  • श्रीनाथजी दर्शन
  • यूट्यूब चैनल
  • पुष्टि – सृष्टि
  • आम की कलम
  • नाथद्वारा
  • राजस्थान
  • देश-विदेश
  • फिचर
Home नाथद्वारा

रीट 2021 : 26 सितम्बर को 54 केन्द्रों पर 16 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, दो पारियों में होगी परीक्षा, परीक्षा को लेकर प्रशासन, पुलिस सतर्क

Divyashankhnaad by Divyashankhnaad
24/09/2021
in नाथद्वारा, राजस्थान
0
रीट 2021 : 26 सितम्बर को 54 केन्द्रों पर 16 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, दो पारियों में होगी परीक्षा, परीक्षा को लेकर प्रशासन, पुलिस सतर्क
Share on FacebookShare on TwitterShare on whatsapp

राजसमन्द। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने कहा कि रीट परीक्षा को राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशानुसार परीक्षा को सफल रूप से आयोजन करायें और सभी व्यवस्थाओं को मध्यनजर रखते हुए जो भी इसके लिये व्यवस्था की गई है, उसके अनुरूप इसे सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर हो रही इस परीक्षा में सभी बातों का घ्यान रखा जाएं। जिससे कि कोई अव्यवस्था उत्पन्न ना हो।

जिला कलक्टर पोसवाल आज शुक्रवार को जिला कलक्टरी कार्यालय के सभागार में आयोजित रीट परी़क्षा 2021 की बैठक में अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक जिनकी इस परीक्षा आयोजन मेंं ड्यूटी लगायी गई है वे अपना काम जिम्मेदारी के साथ सजगता से सम्पादित करें। इस अवसर पर उन्होंने परीक्षा में कार्मिकों को आने के समय व अभ्यर्थीयों के आने, पेपर, ओएमआर शीट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

परीक्षार्थी को आधा घंटा पहले आना होगा, किसी को भी मोबाईल अनुमत नहीं होगा

इस अवसर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पुलिस व कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार ने परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्राधीक्षक और वीक्षक अभ्यर्थी किसी को भी परीक्षा कक्ष या पेपर कक्ष में मोबाईल अनुमत नहीं होगा। इसके साथ ही परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को दोनों पारियों में आधा घंटा पूर्व आना व कार्मिकों को परीक्षा प्रारंभ होंने व अभ्यर्थियों के आने से पहले मौजूद होना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग दोनों पारियों में पेपर को व्यवस्थित रूप से पहुंचाना, पेपर कार्डिनेटर लगाना, केन्द्र पर्यवेक्षक लगाना, ओएमआर शीट को वापस जमा कराना, इसी प्रकार पुुलिस विभाग को सशस्त्र बल के साथ पेपर ले जाना, परीक्षार्थी जो परीक्षा देने आने वाले है, की भारी तादाद को देखते हुए कानून व्यवस्था चाक चौबन्द, सावधानी व सतर्कता के लिये सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना, पानी, भवन, बिजली, जिला परिवहन अधिकारी को बसों व आवागमन आदि के बारे में विस्तार से संबन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर परीक्षा समन्वयक नरेन्द्र कुमावत, उपसमन्वयक ने परीक्षा आयोजन के बारे में ध्यान में रखने वाली बातों को विस्तार से बताया।

दो पारीयों में आयोजित होगी परीक्षा तथा अस्थाई बस स्टेण्ड
प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। जिसके सफल परिवहन के लिए अस्थाई बस स्टेण्ड बनाए गए हैं।

राजसमन्द जिले में 54 परीक्षा केन्द्र, जहां देंगे 16 हजार परीक्षार्थी परीक्षा

राजसमन्द जिले में कुल 54 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत आमेट तहसील के 3 परीक्षा केंद्रों पर 945 परीक्षार्थी, रेलमगरा तहसील के 9 परीक्षा केंद्रों पर 2110 परीक्षार्थी, नाथद्वारा तहसील के 12 परीक्षा केंद्रों पर 4260 परीक्षार्थी तथा राजसमन्द तहसील के 30 परीक्षा केंद्रों पर 8685 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

कन्ट्रोल रुम की स्थापना और संचालन के लिये अधिकारियों व कार्मिकों की नियुक्ति

निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को समय पर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिये राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम एवं जिला परिवहन कार्यालय राजसमंद में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षार्थियों के आने एवं जाने के लिए आवश्यकतानुसार बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि परिवहन सुरक्षित हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी समय पर पहुंचें।

राजसमंद जिले से बाहर जाने वाले

राजसमंद जिले से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों के परिवहन के लिए रोडवेज तथा प्राइवेट बसों की व्यवस्था की गई है। अजमेर जाने वाले 1973 परीक्षार्थियों के लिए 16 बसों की व्यवस्था तथा अस्थाई बस स्टैंड सेवाली के पास राजनगर में की गई है। भीलवाड़ा जाने वाले 814 परीक्षार्थियों के लिए 11 बसों की व्यवस्था कांकरोली बस स्टैंड पर, जालौर जाने वाले 1707 परीक्षार्थियों के लिए 14 बसों की व्यवस्था धोइंदा बस स्टैंड पर, सिरोही जाने वाले 462 परीक्षार्थियों के लिए पांच बसों की व्यवस्था धोईन्दा बस स्टैंड, पाली जाने वाले 964 परीक्षार्थियों के लिए 8 बसों की व्यवस्था राजनगर बस स्टैंड पर तथा जोधपुर जाने वाले 332 परीक्षार्थियों के लिए 5 बसों की व्यवस्था राजनगर बस स्टैंड पर की गई है।

राजसमन्द में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी

राजसमंद जिले में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था के तहत

राजसमंद तहसील में आने वाले 8685 परीक्षार्थियों के लिए 20 बसें व ऑटो की व्यवस्था राजनगर व कांकरोली बस स्टेण्ड पर की गई है। नाथद्वारा तहसील में आने वाले 4260 परीक्षार्थियों के लिए 10 बसें व ऑटो की व्यवस्था राजनगर व कांकरोली बस स्टेण्ड पर, आमेट तहसील में आने वाले 945 परीक्षार्थियों के लिए 12 बसों की व्यवस्था जिसमें 6 बसें सेवाली तथा 6 बसें कांकरोली बस स्टैंड पर उपलब्ध रहेगी, रेलमगरा तहसील में आने वाले 2110 परीक्षार्थियों के लिए 18 बसों की व्यवस्था जिसमें से 9 बसें सेवाली तथा 9 बसों की व्यवस्था कांकरोली बस स्टैंड पर की गई है।

राजस्थान सरकार परिवहन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार ऑटो के लिये नियमानुसार तय किराया
प्रथम 1 किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम 15 रुपये ऑटो किराया तथा इसके बाद के प्रत्येक किलोमीटर के लिए 9 रुपए प्रति किलोमीटर निर्धारित किए गए है।

प्राईवेट बसों के लिये नियमानुसार तय किराया
इसी प्रकार राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर प्राइवेट बस द्वारा 1 रूपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा।

राजसमन्द जिले में ऑटो व टैक्सी की उपलब्धता

ऑटो की उपलब्धता                टैक्सी की उपलब्धता

राजसमन्द में 400 राजसमंद में 145,

नाथद्वारा में 200, नाथद्वारा में 100,

रेलमगरा में 100 तथा रेलमगरा में 90 तथा

आमेट में 40 ऑटो। आमेट में 25 टैक्सी।

जिले में संचालित होने वाली प्राईवेट बसों का तय किराया

राजसमंद बस यूनियन से हुई वार्ता के अनुसार

कांकरोली से रेलमगरा का किराया 45 रुपये रहेगा।

कांकरोली से आमेट के लिए 40 रुपये,

कांकरोली से नाथद्वारा के लिए 20 रुपये तथा

राजनगर से केलवा के लिए 20 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

जिले में संचालित होने वाले ऑटो का तय किराया

राजसमंद ऑटो यूनियन से हुई वार्ता के अनुसार

राजनगर से कांकरोली 15 रुपये,

कांकरोली से भावा 15 रुपये,

कांकरोली से एमडी (प्रभात स्कूल) 20 रुपये,

कांकरोली से मादड़ी 20 रुपये,

राजनगर से केलवा 20 रुपये तथा

कांकरोली से राज्यावास 20 रुपए किराया निर्धारित किया गया है।

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिये नियंत्रण कक्ष पता एवं दूरभाष नम्बर

कन्ट्रोल रुम समयावधि – 23 सितम्बर से 26 सितम्बर तक (24 घण्टे संचालित) तीन पारियों में, तीनों पारियों में कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है तथा नियुत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 02952-220652 है।

Tags: nathdwara newsReet exam
Previous Post

श्रीनाथजी को आज मुकुट काछनी का श्रृंगार

Next Post

श्रीनाथजी को आज सूथन-पटका, फेंटा का श्रृंगार

Next Post
श्रीनाथजी को आज सूथन-पटका, फेंटा का श्रृंगार

श्रीनाथजी को आज सूथन-पटका, फेंटा का श्रृंगार

Archives

  • May 2025
  • April 2025
  • November 2024
  • October 2024
  • September 2024
  • August 2024
  • July 2024
  • June 2024
  • May 2024
  • April 2024
  • March 2024
  • February 2024
  • January 2024
  • December 2023
  • November 2023
  • October 2023
  • September 2023
  • August 2023
  • July 2023
  • June 2023
  • May 2023
  • April 2023
  • March 2023
  • February 2023
  • January 2023
  • December 2022
  • November 2022
  • October 2022
  • September 2022
  • August 2022
  • July 2022
  • June 2022
  • May 2022
  • April 2022
  • March 2022
  • February 2022
  • January 2022
  • December 2021
  • November 2021
  • October 2021
  • September 2021
  • August 2021
  • July 2021
  • June 2021
  • May 2021
  • April 2021
  • March 2021
  • January 2021

Quick Links

  • Home
  • About us
  • E-paper
  • Contact us

Contact us

 +91-9426826796

 shankhnaad9999@gmail.com
  • Home
  • About us
  • E-paper
  • Contact us

© 2022 Divyashankhnaad All Rights Reserved.

No Result
View All Result
  • होम
  • श्रीनाथजी दर्शन
  • यूट्यूब चैनल
  • पुष्टि – सृष्टि
  • आम की कलम
  • नाथद्वारा
  • राजस्थान
  • देश-विदेश
  • फिचर

© 2022 Divyashankhnaad All Rights Reserved.

Messages us