- भारत, नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया आदि देशों के कलाकारों ने लिया हिस्सा
- वरिष्ठ छात्र श्रेणी में मिला पदक
उदयपुर। वर्ल्ड हेरीटेज आर्ट फेस्टीवल 2021-22, भारत, के पहले ऑन लाइन आर्ट प्रदर्शनी का हाल ही में आर्ट पिवेट द्वारा आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पांच देशों भारत, नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया तथा पाकिस्तान के कलाकारों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में चित्रकला, मूर्ति (प्रतिमा) कला, पेशेवर कलाकार, फोटोग्राफी, शोर्ट मूवी क्लिप में विविध 6 श्रेणियों में प्रतियोगियों को आमंत्रित किया था। इसमें इन देशों के सेकड़ो प्रतियोगियों ने भाग लिया। भारत प्रतिनिधित्व करते हुए सीनियर स्टूडेंट केटेगरी में नाथद्वारा-सूरत की वृंदनी सनाढ्य ने भी हिस्सा लिया। उनकी कलाकृति को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान किया गया है। उन्होंने कन्टेंपरेरी आर्ट (समकालिन कला) में अपनी कृति बनायी है। इस प्रतियोगिता को जांचने के लिए अंतरराष्ट्रीय कला विशेषज्ञों का दल बनाया गया था। इस ज्यूरी द्वारा कला कृतियों को विभिन्न आयामों से परखने के पश्चात विजेता की घोषणा की गयी। इस श्रेणी में अन्य विजेताओं में रजत पदक (सिल्वर मेडल) भारत की रिया वैष्णव, बांग्लादेश की फैजा लमीसा को प्रदान किया गया। कांस्य पदक (ब्रोंज मेडल) भारत के वैशाली जांगिड और ध्रुवी मेहता को प्रदान किया गया।