250 किलो मावा व 80 किलो मिल्क केक किया सीज, सेम्पल लेकर जांच हेतु भिजवायें
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं निदेशक आईईसी श्री सुनिल शर्मा आईएएस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा संचालित शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत नाथद्वारा में बड़ी कार्यवाही की गई जिसमें कुम्हारवाड़ा स्थित प्रतिष्ठान श्रीनाथ मावा एवं मिष्ठान भण्डार पाये गये 250 किलो मावा व 80 किलो मिल्क केक को मिलावट के संदेह पर मौके पर ही सीज किया गया तथा मावे व मिल्क केक का सेम्पल लेकर जाचं प्रयोगशाला में भिजवाया गया।
सीएमएचओ कार्यालय की टीम जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चन्द सैनी एवं शशिकांत शर्मा ने बताया की नाथद्वारा के कुम्हारवाड़ा स्थित प्रतिष्ठान श्रीनाथ मावा व मिष्ठान भण्डार को संचालित करने वाला व्यापारी मांगीलाल डांगी मिलावटी व हल्की क्वालिटी का मावा व मिल्क केक जिले भर में दुकानदारों को सप्लाई करता है। उक्त मावे व मिल्क केक की भी सप्लाई की जाने वाली थी लेकिन उससे पहले टीम ने कार्यवाही कर प्रतिष्ठान पर उपलब्ध मावे व मिल्क केक को शक के आधार पर तत्काल सीज कर दिया तथा मावे व मिल्क केक का एक-एक सेम्पल लेकर उदयपुर स्थित जांच प्रयोगशाला में भिजवाया गया। उन्होंने बताया की प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट मिलने पर एफएसएसआई एक्ट के नियमानुसार अग्रीम कार्यवाही की जायेगी। जिसमें सामग्री फेल पाये जाने पर पूरी सामग्री नष्ट कर सम्बन्धित न्यायालय में चालान पेश किया जायेगा।
वहीं नाथद्वारा के गांव बिलोता में संचालित एक किराणा स्टोर से मिर्च पाउडर एवं बिलोता में ही संचालित महादेव डेयरी से मिक्स दूध का सेम्पल लिया गया। जिले में अभियान के तहत अब तक कुल 170 सेम्पल लिये गये है।