उदयपुर (दिव्य शंखनाद)। उदयपुर स्थित श्रीनाथजी के मंदिर में आज कुंज एकादशी का उत्सव परंपरागत रूप से मनाया गया। जहां प्रभु कुंज में बिराजे वही भरपूर गुलाल एवं अबीर पोटलियों से उड़ाया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर प्रभारी श्री कैलाश पालीवाल ने बताया कि आज राजभोग के दर्शनों में कुंज एकादशी का उत्सव मनाया गया। यह दर्शन करने के लिए स्थानीय निवासी एवं वैष्णव जन बड़ी संख्या में उमड़े। प्रभु को उत्सव के भाव से विशेष भोग भी अरोगाए गए। उन्होंने बताया कि गुलाल एवं अबीर से सराबोर होकर वैष्णव अभिभूत नजर आए। उनकी प्रसन्नता देखते ही बन रही थी। उल्लेखनीय है कि श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा सहित समग्र पुष्टि-सृष्टि में आज कुंज एकादशी के भाव के उत्सव दर्शन हुए।