गोवर्धन चौक में हुए रसिया गान
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारिकाधीश मंदिर में फाग उत्सव के तहत बुधवार को 84 स्तंभ का मनोरथ आयोजित किया गया। इस मौके पर श्रृंगार में प्रभु श्री को श्री मस्तक पर केसरी बसंती पाग, जिस पर सोने का सेहरा, बसंती डोरिया का चाकदार वागा वैसी सूथन, हरा कटी का पटका, हरे, लाल, रेशमी मीना व सोने के मिलमा आभरण, चरण चौकी तक वनमाला धराई गई। तत्पश्चात राजभोग के दर्शन में प्रभु द्वारकाधीश को निज मंदिर स्थित रतन चौक में विराजित किया गया। इस चौक में केले के 84 पेड़ों से पूरा कुंज बनाया गया।
सर्वप्रथम प्रभु द्वारकाधीश को अलग-अलग रंगों से फाग खिलाई गई उसके बाद श्रद्धालुओं पर रंगो की बौछारें की गई इन दर्शनों का श्रद्धालुओं ने भरपूर लाभ लिया और प्रभु के जयघोष से पूरा द्वारकाधीश मंदिर गूंज उठा।
वहीं शाम को भोग आरती के बाद नाथद्वारा से ब्रजवासी ग्वाल बालों की टोली द्वारकाधीश मंदिर पहुंची जहां गोवर्धन चौक में रसिया गान किया रसिया सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, शयन के दर्शनों में गोवर्धन चौक में राल उड़ाई गई। दर्शनों को करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और पूरा मंदिर श्रद्धालुओं की भीड़ से भर गया प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार को होली डोल उत्सव एक साथ मनाया जाएगा। मंदिर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि शुक्रवार प्रात सूर्य उदय से पूर्व मंदिर द्वारा होली मंगल की जाएगी। इसके बाद इसी दिन प्रभु द्वारकाधीश का डोल उत्सव आयोजित होगा जिसमें प्रभु को डोल तिवारी में झूले में विराजित कर अलग-अलग रंगों से होली खेली जाएगी।