नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। शहीद दिवस पर गोविन्द चौक स्थित शहीद भगतसिंह की मूर्ति को स्नान कराया गया व तिलक लगा कर माला व पुष्प अर्पित कर इंकलाब जिंदाबाद, भारत माता की जय नारे लगाए गए।
कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, श्रीजीलाल सनाढ्य, विठल सनाढ्य, शिव गुर्जर, पंकज पालीवाल, राघवेन्द्र पालीवाल, कृष्णकांत जोशी, हेमन्त पालीवाल शिव मूर्ति टेम्पो यूनियन के सदस्य व गोविंद चौक के व्यपारियों व मित्रमण्डल द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने कहा के भगत सिंह को “शहीदे आजम” कहकर आज भी हम याद करते है। वह एक महान क्रन्तिकारी थे जो हँसते-हँसते अपने देश के लिए शहीद हो गए।