टी.बी उन्मुलन के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का विधायक ने किया सम्मान
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष में कुम्भलगढ़ में ब्लॉक स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी स्थानिय विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने टी.बी उन्मुलन में बेहतर कार्य करने वाले सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा टी.बी उन्मुलन के लिये तय की गई कार्य योजना को गांव-ढाणी तक पहुंचाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ की महत्वपूर्ण भुमिका है। उन्होंने कहा की हमे इस बीमारी के उन्मुलन के लिये आमजन की भागीदारी को बढ़ाना है।
कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ.प्रकाश चन्द्र शर्मा ने टी.बी उन्मुलन के लिये जिले में किये गये प्रयासो और आगे किये जाने वाले कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा कहा की समुचे प्रदेश में राजसमंद जिला टी.बी उन्मुलन के क्षैत्र में प्रथम स्थान पर रहने के लिये सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और संशोधीत क्षय रोग निवारण कार्यक्रम में कार्य करने वाली पूरी टीम को बधाई दी।
कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. हेमन्त बिन्दल ने कहा की टी.बी उन्मुलन क्षैत्र में अब तक किये बेहतर कार्य को नियमित और निरंतर बनाये रखने के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का सहयोग अति आवश्यक है।
उपखंड अधिकारी ने कोरोना काल के दौरान ब्लॉक में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा किये गये सेवा कार्यो की प्रशंसा की तथा ब्लॉक प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में टी.बी उन्मुलन के क्षैत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारीयो, डॉट्स प्रोवाइडर, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड ने स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आभार बीसीएमओ डॉ.प्रवीण कुमार ने व्यक्त किया, मंच संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक टी.बी तरूण श्रीमाली ने किया। इस अवसर पर ब्लॉक की समस्त आशा सहयोगिनी एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।