राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने राजकीय सम्प्रेषण गृह एवं बाल गृह, देवथडी रोड, राजसमन्द की आवासीय व भोजन सम्बन्धी सुविधाओं के आंकलन हेतु औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान गृह के मुख्य द्वार पर कोई सुरक्षा कर्मी उपस्थित नहीं मिला जिस पर सुरक्षा में विशेष सतर्कता बरतने के लिये निर्देशित किया गया।
वक्त निरीक्षण सपंरेषण गृह में कुल 17 बालक उपस्थित मिलें। बालकों से संवाद कर उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देते हुये उनके प्रकरणों के सबंध में जानकारी ली।
गृह प्रभारी द्वारा विधि से संर्घषरत सभी बालकों के जमानत आवेदन किशोर न्याय बोर्ड से समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाना बताया। गृह में मिलने वाली सुविधा भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, इत्यादि का जायजा लिया एवं खाने में दाल, चपाती, चावल दिये गये।
विशेष गृह में एक बालक बीमार प्रतित होता है। श्री वैष्णव ने चिकित्सीय जांच एवं आवश्यकता पड़ने पर मनोचिकित्सक से परीक्षण करवाया जाने हेतु निर्देशित किया।
श्री वैष्णव ने कोरोना गाईड लाईन की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिये। वक्त निरीक्षण श्री विकास विजयवर्गी अधीक्षक किषोर गृह एवं श्रीमती मोना नंदवाना उपस्थित मिलें।