राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। श्री अनंत भंडारी अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के आदेशानुसार, नालसा व रालसा स्कीम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रचार प्रसार व निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने के कानूनी अधिकार, पीड़ित को प्रतिकर प्राप्त करने का अधिकार, स्थाई लोक अदालत सहित अन्य कानूनी अधिकारों के सम्बन्ध में कानूनी जागरूकता हेतु गणगौर मेले में विधिक सेवा स्टॉल लगायी जावेंगी।
जिसका उद्घाटन दिनांक 4 अप्रैल 2022 को श्री अनंत भंडारी, जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया जावेंगा। इस हेतु श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद की अध्यक्षता में पैरालिगल वॉलियन्टर की बैठक का आयोजन किया गया।
श्री वैष्णव ने विधिक सेवा स्टॉल के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि आमजन को विधिक जागरूकता एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। इस सबंध में दिनांक 04 अप्रेल से स्टॉल पर नियुक्त पीएलवी द्वारा विविध गतिविधियां यथा प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, नालसा थीम सोंग इत्यादि आयोजित की जावेगी। इस सबंध में आयोजित बैठक में श्री वैष्णव द्वारा पीएलवी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये एवं स्टॉल पर पीएलवी, प्राधिकरण के स्टॉफ की ड्यूटी लगायी गयी।