40 करोड़ रूपये के कार्या का शिलान्यास
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार जिसमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा चिकित्सा की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता है। इसके साथ ही उन्होंने बालिका शिक्षा व तकनीक के माध्यम से रोजगार पर बल दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी सोमवार को जिले के रेलमगरा के बनेडिया में आयोजित जल संसाधन विभाग के कार्य के शिलान्यास के अवसर पर आयोजित जनसमूह को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आगे भी और विकास कार्य करवाए जाएंगे जिससे कि यहां के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो सके। डॉ. सीपी जोशी, जल संसाधन मंत्री मालवीय व प्रभारी मंत्री आंजना ने लगभग 40 करोड रूपये के कार्यों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन व इगनप सिंचाई मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश के विकास में कोई कमी नही रहे और सरकार गांव, गरीब और किसानों के हित में कई कदम उठा रही है।
नंदसमंद बांध की भराई मुख्य फीडर चैन 0 से 410 की क्षमता संवर्धन का कार्य तहसील नाथद्वारा के लिए स्वीकृत राशि 861.77 लाख रूपये की लागत से जिससे लाभान्वित होने वाले गांव निचली ओडन, उपली ओडन, खोखा ढाणी, मोडवा, कोठारिया भलावतों का खेड़ा पानेरियों की मादड़ी लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, समाजसेवी हरि सिंह, देवकीनंदन गुर्जर, शेखर कुमार विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच गणमान्य जन व बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित था।