प्रभु श्री विट्ठलनाथजी मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत अभूतपूर्व रही विनेकी की शोभा यात्रा
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। पुष्टिमार्गीय द्वितीय पीठ प्रभु श्री विट्ठलनाथजी मंदिर में यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत अभूतपूर्व रही विनेकी की शोभा यात्रा। मंगलवार देर रात 10:00 बजे शुरू हुई शोभायात्रा में अलग-अलग प्रांतों से पधारे हुए वल्लभ कुल के आचार्य एवं उनके साथ पधारे हुए वैष्णव शोभायात्रा में शामिल हुए।
शोभायात्रा में सर्वप्रथम सजे हुए घोड़े ऊंट उसके पश्चात बैंड बाजा कीर्तन मंडल के बाद वल्लभ कुल के करीब सौ सवा सौ आचार्य जो गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, यूपी एवं अन्य सभी प्रांतों में जहां-जहा पुष्टिमार्गीय मंदिर है, वहां से पधारे। महिलाओं में विशेष रूप से उत्साह देखने को मिला जो नृत्य गान करते हुए शोभायात्रा में सम्मिलित हुई।
द्वितीय गृह युवराज हरि राय बाबा साहब के के दोनों सुपुत्र वदान्यराय जी एवं द्विजराज बाबा साहब अश्वारूढ़ हुए।
साथ में अपार भीड़ शोभायात्रा में देखने को मिली नाथद्वारा नगर वासियों द्वारा आचार्य एवं बालकों का स्वागत हुआ। आज वल्लभ विलास में यज्ञोपवीत कार्यक्रम होगा जिसमें कई सम्मानित व्यक्तियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
श्री विट्ठलनाथजी मंदिर में आज विवाह खेल मनोरथ किया जाएगा। जिसमें रतन चौक में मंडप बनाया जाएगा। संपूर्ण विवाह जैसी तैयारी की जाएगी मंडप में वर पक्ष और वधू पक्ष के रूप में सखी ग्वाल बालों को की सुंदर सजावट की जाएगी।
पुष्टिमार्गीय रिती से होने वाले विवाह में जिस प्रकार की पूजा हेतु स्थापना की जाती है उसी प्रकार की स्थापना मंदिर चौक में की गई है। प्रभु श्री विट्ठलनाथजी एवं स्वामिनी जी को सेहरे का श्रृंगार धराया जाएगा बाहर से आए वैष्णवों और स्थानिय वैष्णवों की भारी भीड़ आज भी दर्शन का आनंद लेगी।