राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। तेल कंपिनयां लगातार भारत में पेट्रोल डीजल (Petrol Diesel) की कीमतों में इजाफा कर रही हैं। पेट्रोल-डीजल के मंहगा हो जाने की वजह से खाने-पीना के अलावा अन्य सामान महंगा हो गया है, यहां तक की लोगों को सफर करने के लिए भी ज्यादा पैसों को भुगतान करना पड़ रहा है।
ईंधन की बढ़ती कीतमों को लेकर राजनातिक दलों के नेता मोदी सरकार पर हमलावर हैं। वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें इंटरनेशनल लेवल की कीमत से लिंक है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105 के पार हुआ, देश की राजधानी दिल्ली में आज (6 अप्रैल) पेट्रोल पर 80 और डीजल पर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
इसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 120 रुपये के पार चली गई है।
पेट्रोल, डीजल के दाम पिछले 16 दिनों में 14वीं बार बढ़े हैं। वहीं, सीएनजी के दाम में अभी तक 10.60 रुपये बढ़ चुके हैं।
मुंबईवासी पांच दिन पहले सीएनजी कीमतों में हुई कटौती का अभी पूरा लाभ उठा भी नहीं सके थे कि कंपनी ने बड़ी बढ़ोतरी करके झटका दे दिया। महानगर गैस लिमिटेड ने बुधवार को CNG की कीमतों में 7 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया है, जबकि PNG के दाम 5 रुपये बढ़ा दिए हैं।
शहर में अब CNG की कीमत 67 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई है, जबकि पीएनजी 41 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) के रेट में बिक रही है। इस दोतरफा मार से के लोगों के लिए अब न सिर्फ सड़कों पर वाहन चलाना महंगा हो गया है, बल्कि रसोई में खाना बनाने के लिए भी ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।