राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। उत्तर- पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने पाली में अकाल के हालात के बीच 15 अप्रैल से वाटर ट्रेन का संचालन शुरू करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है।
जहां रेलवे ने इसके लिए वाटर स्पेशल ट्रेन शुरू करने की तैयारियां युद्ध स्तर पर तेज कर दी हैं वही पाली जिला प्रशासन ने जोधपुर से वाटर ट्रेन से आने वाली पानी की व्यवस्थित सप्लाई से पाली शहर की प्यास बुझाने के इंतजाम कर लिए हैं।
भगत की कोठी से पाली के लिए प्रतिदिन दो रैक संचालित किए जाएंगे और प्रत्येक रैक में 40 वैगन होंगे। प्रत्येक वैगन में 50 हजार लीटर पानी होगा। इसके हिसाब से 40 वैगन में बीस लाख लीटर पानी आता है। इस तरह चार फेरों में कुल 80 लाख लीटर पानी प्रतिदिन पाली पहुंचेगा।
पाली जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बैठक में जानकारी दी की जोधपुर से वाटर स्पेशल ट्रेन से आने वाले पानी को जोधपुर रोड़ स्थित हौदियों व पाइप लाइन के जरिए फिल्टर प्लांट भेजा जाएगा। फिल्टर होने के बाद पानी की सप्लाई शहर में की जाएगी। उन्होंने बताया कि बारिश नहीं होने तक यह वैकल्पिक व्यवस्था जारी रखी जायेगी।