राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राजस्थान के झालावाड़ जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो कारों की भिड़ंत से लगी आग में 4 लोग जिंदा जल गए।
हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। दोनों कारों में हुई भिड़ंत के बाद लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कार के भीतर मौजूद लोगों को निकाला नहीं जा सका।
मौके पर पहुंची 2 दमकल और स्थानीय लोगों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया तबतक सभी चारों लोग जिंदा जल चुके थे।
जैसे ही दोनों कारों में भिड़ंत हुई तो आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। उन्होंने एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को बाहर निकालने के दौरान अचानक इंजन से आग भड़की और धमाके के साथ आग ने दोनों कारों को चपेट में ले लिया। इससे आसपास के लोग उन लोगों को निकाल नहीं सके।
आग इतनी फैल चुकी थी कि सारे प्रयास विफल रहे और सभी चारों युवक आग में जिंदा जल गए। दो युवकों की शिनाख्त कर ली गई है जबकि दो युवकों की पहचान की जा रही है।
सूचना मिलने पर एसपी मोनिका सेन भी मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का जायजा लिया. युवकों के शव को जिला अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। यहां परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।