राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। चैत्री नवरात्रि की अष्टमी व नवमी पर घरों पर कन्याओं का पूजन हवन होता है व भोजन करवाया जाता है। तथा मंदिरों में माता जी का पूजन व हवन किया जाता है, तथा व्रत भी रखा जाता है।
बाल कल्याण समिति के द्वारा नवरात्रि के अष्टमी पूजन के पावन दिवस पर बालिका गृह में मनाये जाने हेतु आवश्यक बैठक की गई जिसमें अध्यक्ष कोमल पालीवाल सदस्य बहादुर सिंह चारण, रेखा गुर्जर, सीमा डागलिया व हरजेन्द्र सिंह चौधरी उपस्थित रहे। बैठक में बालिकाओं के पूजन के साथ नवरात्रि की अष्टमी को मनाये जाने का कार्यक्रम रखा गया।
बाल कल्याण समिति के द्वारा बालिका गृह में आवासित बालिकाओं का पूजन कर, उपहार देकर व मिठाई देकर तथा विशेष भोजन करा कर मनाया गया। इस दौरान बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल के द्वारा मिठाई दी गई व उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई व सदस्य सीमा डागलिया के द्वारा सभी बालिकाओं के कुंकुम की बिंदी, ओढ़नी दी गई व मोली बांधकर माला पहनाई गई व शुभकामनाएं दी गई।
इस दौरान बालिका गृह अधीक्षक व परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरोज उपाध्याय, सुमित्रा मय स्टाफ व सबीर भी उपस्थित रहे। बाल कल्याण समिति के द्वारा बालिका गृह की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया तथा बालिकाओं के शैक्षणिक गतिविधियों व आगामी परीक्षा की तैयारी को लेकर बात की गई व पूरी मेहनत व तैयारी कर अच्छे नम्बरों से पास होने हेतु आत्मविश्वास बढ़ाया गया।