नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। उपलि ओडन स्थित श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट महाविद्यालय के बी.बी.ए, बी.कॉम अध्ययनरत एन.एस.एस वालंटियर्स तथा प्रबंध अध्ययन संकाय के एम.बी ए. विध्यार्थियो ने स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, सभी वर्गों के मसीहा डॉ. भीमराव अमबेडकर की जन्मतिथि को धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. दीप्ति भार्गव, फैकल्टी सदस्यों ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
महाविध्यालय के एन.एस.एस वालंटियर्स ने पत्रवाचन, कविता और पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के बाल्य जीवन, असमानता व छुवाछुत उन्मूलोंम दलित बौद्ध आंदोलन, नासिक सत्याग्रह, महाड़ सत्याग्रह, वित्तीय आयोगों के गठन में योगदान भारतीय करेंसी के खाके की प्रस्तुति इत्यादि पर प्रकाश डाला।
प्राचार्या डॉ. दीप्ति भार्गव ने उद्बोधन के द्वारा बताया की संविधान रचियता जिन्हे सब प्यार से बाबा साहब कहते हैं महान नेता, क्रांतिकारी, इतिहासकार, कानून विद्द, दार्शनिक, मानव विज्ञानी, अर्थशास्त्री हैं उन्हें आज दिल से सम्मान करने का दिन हे और उसका एकमात्र तरीका हैं उनके द्वारा बताये गए मार्गो और सिद्धांतो का निरंतर पालन करें।