प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। खमनोर में ब्लॉक स्तरीय हैल्थ मेले का शुभारंभ प्रधान भैरूसिंह वीरवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मेले में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सहित दवा एवं उपचार की सेवायें प्रदान की गई वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमो एवं योजनाओं की जानकारी दी गई।
मेले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा का रजिस्ट्रेशन एवं पॉलिसी रिन्यू, गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये ब्लड एवं शुगर की जांच, मातृ स्वास्थ्य के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीचन एवं प्रसव पूर्व जांच, शिशुओं की स्वास्थ्य जांच, कोविड टीकाकरण एवं नियमित टीकाकरण, आदि के साथ ही आमजन से अंगदान व नैत्रदान के लिये संकल्प पत्र भरवायें गये। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिये पोषक आहार से बने व्यंजनो का प्रदर्शन किया तथा संतुलित आहार के बारे में आमजन को अवगत करवाया गया।
विभागीय जिला प्रभारी डॉ एम.एल.सालोदिया ने किया निरीक्षण
ब्लॉक हैल्थ कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तर से नियुक्त विभागीय जिला प्रभारी डॉ. एम.एल.सालोदिया ने खमनोर में आयोजित ब्लॉक हैल्थ मेले का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ. सालोदिया को शिविर प्रभारी डॉ. ताराचंद गुप्ता ने विस्तार से जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा भी मेले में पहुंचे तथा वहां आमजन को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक कुमार ने बताया की मेले में 876 व्यक्तियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श प्राप्त किया तथा विभिन्न जनकल्याणकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ली।