राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री उदयलान आंजना ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुये आमजन को पेयजल उपलब्धता को प्राथमिकता से लेकर सभी व्यवस्थाये सुनिश्चित करें जिससे कि आमजन को कोई समस्या ना हो।
जिला प्रभारी मंत्री ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पानी व बिजली वह बकाया कार्यों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पानी के लिए अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर इस संबंध में सभी आवश्यक कार्यवाही की जाने के लिए कहा इसके साथ ही पानी बिजली और सार्वजनिक निर्माण विभाग में बकाया कार्यों की प्रगति में पिछली बैठक की प्रगति की जानकारी ली।
मनरेगा में चल रहे कार्यों पौधारोपण वह मनरेगा कार्य गर्मी से पूर्व सड़क मरम्मत कार्य वह शिक्षा विभाग में जर्जर हो रही स्कूलों को गिराने, चिकित्सा विभाग के कार्या की जानकारी व चिरंजीवी योजना में आमजन कों लाभान्वित करने के लिये कहा। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने भीम देवगढ़ क्षेत्र के लिए पानी बिजली सड़क आदि के लिए विस्तार से अधिकारियों को निर्देश दिए। सभा में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले में चल रहे प्र्रमुख विभागों के कार्या की जानकारी दी। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर कुशल कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी, ने भी विभागीय कार्या की जानकारी दी।
स्कूटी वितरण
इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री आंजना ने समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत 16 दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की और चाबियां सौंपी । इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार व मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ग की कल्याण की भावना से कार्य कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है।