राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। कलक्टर, नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा पर्वो पर बाल विवाह की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने बताया कि इस वर्ष (आखातीज) दिनांकः 03 मई 2022 को एवं पीपल पूर्णिमा दिनांक 16 मई, 2022 को होने से जिला क्षेत्र में बाल विवाह नहीं हो यह जिला क्षेत्र के पंच / सरपंच/प्रधान/ग्राम सेवक/स्वास्थ्य कर्ता/बीट कांस्टेबल एवं समस्त पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने स्तर से सुनिश्चित करेंगें।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारियों के साथ वीसी से निर्देश दिये गये व उपखंड स्तर पर अधिनस्थ अधिकारियों/कार्मिको/जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करेंगे। उक्त सामाजिक पर्वो पर राज्य में अबूझ मूहूर्त होने के कारण कुछ व्यक्तियों द्वारा बाल विवाहों के आयोजन की संभावनायें हैं। उन्होने बाल विवाह को रोकने के लिये समाज की मानसिकता एवं सोच में सकारात्मक परिवर्तन लाना आवश्यक है।
कोई भी व्यक्ति बाल विवाह होने संबंधी शिकायत नियंत्रण कक्ष पर दर्ज करवा सकता है। शिकायत कर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा।
जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग राजसमंद है जिनके मोबाईल नं. 9782192515 जिला क्षेत्र के समस्त पुलिस प्रशासनिक अधिकारीगण, फिल्ड स्टाफ सुओमोटो भी क्षेत्र में बालविवाह की सूचना एकत्रित कर पुलिस विभाग के माध्यम से इस्तगासा प्रस्तुत करने की कार्यवाही करते हुए माता-पिता आदि को पाबंद करने की कार्यवाही करेंगे।