राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। राज्य सरकार की तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत माह के अंतिम दिन आज जिले भर में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत गांव -ढांणियो से लेकर कस्बो में सघन कार्यवाहीयां की जायेगी।
जिला कलक्टर निलाभ सक्सेना ने इसके लिये सभी प्राधिकृत अधिकारीयों को विशेष दिशा निर्देश दिये है तथा अधिक से अधिक कार्यवाहीयां कर चालान बनाने के लिये निर्देशित किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया की सभी प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ ही अन्य सम्बद्ध विभागो जैसे पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग एवं परिवहन विभाग को समुचित मात्रा में चालान बुक उपलब्ध करवाई गई है। राज्य सरकार की मंशा अनुरूप तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने के लिये तथा आमजन को तम्बाकू से होने वाली बिमारीयों से सावचेत करने के लिये आज विशेष कार्यवाही की जायेगी।