रिकॉर्ड 16 स्कूटी पर सीबीए की छात्राओं का कब्जा
नाथद्वारा(दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल की 16 छात्राओं को बोर्ड परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा पुरस्कार स्वरूप स्कूटी प्रदान की गयी।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा ने बताया कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों में साईन्स और कॉमर्स संकाय की छात्राओं को जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूटी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने की वहीं मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री लालचंद कटरिया, विशिष्ट अतिथि गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव व जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना, समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर उपस्थित थे। साथ ही जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, नाथद्वारा उपखण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, राजसमन्द नगर परिषद सभापति अशोक टांक, नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, जिला परिषद् सीईओ उत्साह चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सुषमा भाणावत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ईश्वर सिंह राव, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हेडा इत्यादि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार तथा कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत जिले में कुल 55 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गयी जिसमें से 16 छात्राएं सीबीए से है। यह राजसमन्द जिले में किसी एक विद्यालय से सर्वोत्कृष्ट रिकॉर्ड है जिसमें 55 स्कूटी में से 16 स्कूटी सीबीए की छात्राओं को मिलेंगी। साथ ही कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में कक्षा 10 में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर साशा गुप्ता, विनती ठक्कर व हर्षिता पालीवाल को कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में आंचल जोशी, कनिका अग्रवाल तथा साक्षी राठी को व कॉमर्स में जागृति सोमानी व मनीषा दाधीच को स्कूटी प्रदान की गई।
छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्रशासिका शीतल गुर्जर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।