महाराणा प्रताप के आदर्शो पर चलें- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने कहा कि महाराणा प्र्रताप के आदर्शा पर चलकर हम जीवन में आगे बढ सकते है उन्होंने कहा कि उनके त्याग बलिदान व मातृभूमि के प्रति प्रेम एसमर्पण से देश मजबूत और सुरक्षित रहेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ जोशी आज गुरूवार को पंचायत समिति खमनोर की हल्दी घाटी शाहीबाग में आयोजित महाराणा प्रताप की जयन्ती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह 2 से 4 जून के आज प्रथम दिवस के शुभांरभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन महान था और उनके जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते है जैसे कि उनका कुशल नेतृत्व था वह हम सीख सकते है। ये कुशल नेतृत्व हमे लोकतंत्र में भी आगे ले जा सकता है यदि कुशल नेतृत्व के गुण हो तो जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में सबको साथ लेकर आगे बढ सकता है और सबको साथ लेकर चल सकता है।
इससे पहले कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया और विधिवत रूप से तीन दिवसीय जयन्ती समारोह की मुख्य अतिथि ने उदघाटन की घोषणा की ।इस अवसर पर आये हुये अतिथियों का स्वागत किया गया। व अन्य वक्ताओं ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रधान भेरूलाल वीरवालए उप प्रधान वैभवराजए उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयलएदेलवाडा प्रधान कश्नी गमेती ए समाजसेवी देवकीनन्दन गुर्जर आयोजन कर्ता के पदाधिकारी और आमजन मौजूद रहे।