राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत जिले के लिये अधिसुचित बीमा कम्पनी फसल बीमा एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के द्वारा कृषि आयुक्तालय राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में आई.ई.सी. गतिविधियों की क्रियान्विती के लिये एवं जिले के कृषकों में फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये वेन केम्पियन; बीमा रथद्ध का शुभारम्भ आज जिला कलक्ट्रेट राजसमंद परिसर से अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, एवं उपखण्ड अधिकारी राजमसंद दिनेश सांपेला एवं उप निदेशक कृषि; विद्ध कैलाश चन्द मेघवंशी के द्वारा हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
जिले की समस्त ग्राम पंचायतों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रसार-प्रचार हेतु बीमा कम्पनी द्वारा जिले में प्रत्येक तहसील हेतु जिले में कुल 7 वेन, बीमा रथाद्धे का उपयोग दिनांक 1, जूलाई से 20 जुलाई 2022 तक की अवधि में किया जायेगा। बीमा रथ के साथ में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी एवं कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित रह कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार.प्रसार करते हुए उपस्थित कृषकों को जानकारी देगें।
इस अवसर पर एस.बी.आई जनरल इन्श्योरेंश कम्पनी के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार रोहित आनद एवं व अन्य कम्पनी प्रतिनिधि के साथ-साथ कृषि विभाग से पंकज कुमार, फतहलाल आदि कृषि विभाग के कार्मिक उपस्थित थे।