नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में कारगिल विजय दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
सीबीए के निदेशक शिवहरि शर्मा व प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस अवसर पर विद्यालय में विविध गतिविधयों जैसे पोस्टर मेकिंग कम्पिटिशन, कविता प्रतियोगिता व पिरामिड मेकिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
पोस्टर मेकिंग कम्पिटिशन के सब-जूनियर वर्ग में हर्षी खण्डेलवाल ने प्रथम, पूंज सोलंकी ने द्वितीय व तनिषा माहेश्वरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में पंखुडी खण्डेलवाल ने प्रथम, पंखु जैन व दिया मंत्री ने द्वितीय व दर्शिल जांगीड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता प्रतियोतिगता में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व देश से जुडे विभिन्न मुद्दों पर कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को ओजमय बना दिया। विद्यार्थियों ने कंधार विमान अपहरण, ताशकंद समझौता, कारगिल की दास्तां, कश्मीर की समस्या, तिरंगे का दर्द, सैनिक की जीवन गाथा, आखिरी खत सहित कई विषयों पर कविता पाठ कर कार्यक्रम में देशभक्ति का रंग घोल दिया। कविता प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप जूनियर वर्ग में कुणाल भाटिया व मयंक स्वामी ने प्रथम, नित्या माहेश्वरी व आस्था सुराणा ने द्वितीय व लाविशा डागलिया व अनुकृति नैनावा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही मनस्वी लोहार व तेजवीर सिंह शक्तावत को कॉन्सोलेशन प्राईज दिया गया। सीनियर वर्ग में चेतन कुमावत ने प्रथम, पद्मश्री जैन ने द्वितीय तथा भव्य काबरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं माधव श्रीमाली को कॉन्सॉलेशन प्राईज मिला।
कार्यक्रम के अन्त में निदेशक शिवहरि शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को कारगिल के बारे में जानकारी देते हुए देश के वीर सपूतों की वीरता से रूबरू करवाया साथ ही छात्रों ने देश भक्ति गीतों पर भिन्न-भिन्न स्टंट करते हुए कई प्रकार के पिरामिड बनाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान छात्रों ने अपने प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। छात्रों देश भक्ति से ओत-प्रोत कई पिरामिड बनाते हुए कई कलाकृतियों का निर्माण किया। मूविंग पिरामिड आकर्षण के केन्द्र रहा। ह्युमन पिरामिड मेकिंग में कक्षा 11 साईन्स तथा कक्षा 11 व 12 कॉमर्स के विद्यार्थियों ने प्रथम, कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने द्वितीय तथा कक्षा 10 के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संयोजन भरत बागोरा व मनोज पारीख ने किया।