कंम्यूटराईज्ड लॉटरी निकाली
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। प्रमुख शासन सचिव, देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर के अनुसरण में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के संबंध में यात्रियों का चयन करने के लिये आज मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में कंप्यूटराईज्ड लॉटरी निकाली गई।
लॉटरी में राजसमन्द जिले के कोटे में निर्धारित कोटे से कुल 338 में से हवाई यात्रा के लिये 34 व रेल के माध्यम से जाने वाले 304 यात्री तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकेंगे। ये यात्री राज्य सरकार द्वारा निः शुल्क तीर्थ यात्रा पर जा सकेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर, रामचरन शर्मा, उपखंड अधिकारी, डॉ. दिनेश राय, पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, भुवनेश्वर सिंह, सूचना प्रौघौगिकी विभाग के हिम्मत मल, देवस्थान विभाग के सुनील मीणा, आदि मौजूद रहे।