राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद दिनांक 27, जुलाई 2022 को सायं 12:30 बजे औचक निरीक्षण किया गया।
वक्त निरीक्षण विद्यालय में अध्ययन कार्य किया जा रहा था। विद्यालय की सफाई व्यवस्था संतोषजनक है पूर्व के निरीक्षण में दिये गये निर्देशों की अनुपालना की गयी है। वक्त निरीक्षण भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में होने के कारण कम्प्यूटर लेब संचालित नहीं है जल्द ही कम्प्यूटर लेब शिफ्ट करना बताया।
गृह प्रशासन द्वारा बताया गया सभी बालकों को कोविड के टीका लगवा दिया गया है। गृह में पेयजल के लिये समुचित व्यवस्था है। आवासीय विद्यालय में 24 बालकों का आवासरत होना पाया गया जिनके लिये डबल डेकर बेड, गद्दे, चादर, तकीय पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गृह की भोजन व्यवस्था भी संतोषजनक पायी गयी। वैष्णव ने परिसर में छायादार, फलदार वृक्ष लगाने एवं बालकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिये प्रेरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय श्रीमति अनिता उपस्थित रहीं एवं निरीक्षण में सहयोग किया।