राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद द्वारा राजकीय बाल संप्रेषण एवं किशोर गृह, राजसमंद का 26 जुलाई, 2022 को समय दिन में 1 बजे आवासीय व भोजन सम्बन्धी सुविधाओं के आंकलन हेतु औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
वक्त निरीक्षण संप्रेषण गृह में सुरक्षित गृह, विशेष गृह और संप्रेषण गृह के कुल 16 बालक उपस्थित मिले। गृह में मिलने वाली सुविधा भोजन व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, इत्यादि का जायजा लिया एवं खाने में दाल, चपाती, चावल दी गयी थी। सभी बालकों के कोविड टीका लिये जाने बताया। गृह में रोहित कटारिया द्वारा 19 जुलाई, 2022 को चिकित्सीय जांच की गयी।
बालकों को वैष्णव ने कोरोना गाईड लाईन की कड़ाई से पालना करने के निर्देश दिये। एक बालक को हल्का बुखार होना बताया गया जिसका चिकित्सीय परीक्षण करवाकर दवाईयां उपलब्ध करवाया जाना बताया। विधि से संगर्षरत बालकों से संवाद कर उनके अधिवक्ता नियुक्त होने एवं उनकी जमानत प्रार्थना पत्र के संसबंधी मे जानकारी ली गई तथा उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता, तथा पीड़ित प्रतिकर योजना, मध्यस्थ्ता, राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।