शिक्षा से ही देश और लोगों की उन्नति संभव- विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने कहा कि देश व समाज में शिक्षा के माध्यम से ही देश व समाज और लोगों की उन्नति व तरक्की संभव है।
उन्होंनें कहा कि शिक्षित व्यक्ति ही जीवन में सभी बातों की जानकारी से आगे रह सकता है इसलिये बच्चों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलायें जिससे कि वे जीवन में आगे बढकर देश प्रदेश का नाम रोशन कर सके। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी आज जिले के देलवाडा पंचायत समिति के कोटडी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटडी के माध्यमिक से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होने के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बच्चे और जिनके माता पिता शिक्षित है वे जीवन में सरलता के साथ जागरूक रह कर आगे बढ सकते है लेकिन जिनके माता पिता शिक्षित नही उन्हें किसी प्रकार की जानकारी नही होने से वे पीछे रह जाते है व दूसरों पर निर्भर रहना पडता है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकगणों को बच्चों आगे बढाने के लिये कहा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सोचने पढने के तरीके में बदलाव के लिये व मोबाईल की शिक्षा में भूमिका और वर्तमान समय में सरकार द्वारा सभी कार्य अब सूचना प्रोधोगिकी के माध्यम से सम्पादित किये जा रहे है जिससे व्यक्ति के शिक्षित होने से आसानी से समझ पायेगा।
इसके साथ ही उन्होंने चिरंजीवी योजना से लाभ लेने व क्षेत्र में सभी प्रकार के कार्य स्कूल, चिकित्सालय, रोड, बिजली आदि सभी प्रकार विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यक्रम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद , उत्साह चौधरी ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम को देलवाडा प्रधान ,कश्नी गमेती , उप प्रधान रामेश्वरलाल समाजसेवी हरिसिंह राठौड ने भी सम्बोधित किया।