शिक्षा स्वास्थ्य के क्षैत्र में पंचायत का चयन कर स्थायी सेवा प्रोजेक्ट के कार्य से श्रेष्ठ परिणाम आयेगें-डॉ.सी.पी. जोशी
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। आमजन के हितार्थ, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणीय नाथद्वार की 11 वर्ष पुराने लायन्स क्लब वल्लभा श्री नाथद्वारा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम नाथद्वारा के एक प्रसिद्ध होटल में सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी, विशिष्ठ अतिथि प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल, डॉ. लाखन पोसवाल, इन्टोलेशन अधिकारी पी.डी.जी. लायन अनिल नाहर व अतिथि रिजन चेयरमेन लायन हरीश आर्चाय, जोन चेयरमेन लायन विजेश शिशोदिया, कृष्ण भण्डार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री, नगरपालिका चेयरमेन मनीष राठी, वाईसचेयरमेन श्यामलाल गुर्जर, उप खण्ड अधिकारी अभिषेक गोयल, सी एम एच ओ प्रकाश चन्द्र शर्मा, डिप्टी डायरेक्ट, पी एम ओ कैलाश भारद्वाज, सी आई नाथद्वारा पूर्णसिंह राजपुरोहित के साथ ही प्रान्त के ऐरीया चेयरमेन लायन राजेश शर्मा, लायन नितिन, लायन जयन्तीलाल उपस्थित रहे तथा सभी का नाथद्वारा की परम्परानुसार ईकाई व पगड़ी के साथ ही श्रीनाथजी की छवी प्रदान कर स्वागत किया गया इससे पुर्व अतिथियों के द्वारा प्रभु श्रीनाथजी के चित्रजी के सम्मुख दिप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम प्रारम्भ करने की घोषण कर प्रारम्भ किया गया।
क्लब के पुर्व अध्यक्ष के द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में जोन चेयरमेन जोन चेयरमैन विजेश सिसोदिया ने कहा कि माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के मार्गदर्शन से क्लब को ही नहीं अपितु पुरे प्रांत को भी लाभ मिलेगा, डॉ लाखन पोसवाल ने भी सम्बोधीत किया। प्रान्तपाल लायन दिलीप तोषनीवाल के द्वारा प्रान्त के सेवा योजनाओं बारे में बताया तथा क्लब के आठ नये सदस्यों को शपथ दिलाई। लायन अनिल नाहर के द्वारा क्बल के ट्वेल ट्विस्टर, टेमर, डायरेक्ट, बोर्ड सदस्यों, मेम्बरशिप डायेक्टर, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पारीख, सचिव संदिप सुराणा, तथा अघ्यक्ष डॉ. बाबुलाल जाट पद के क्रम से कार्य व जिम्मेदारी के बारे में बताते हुये इन्टोलेशन की प्रक्रिया को पुर्ण किया। पदभार ग्रहण के पश्चात् अपने प्रथम उद्बोधन में अध्यक्ष डॉ. बाबुलाल जाट के द्वारा वर्ष में कि जाने वाली सेवा कार्यों कि कार्य योजाना के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सी पी जोशी के द्वारा अपने उद्बोधन में लायन्स क्बल के द्वारा कि जा रही सेवा कार्यो को सराहा तथा कोरानो काल में डॉ बाबुलाल जाट के द्वारा अपनी चिकित्सकीय सेवा के माध्यम से कि गई सेवा कार्य के उनका तथा उनकी टिम की प्रशंशा की गई। डॉ. जोशी के द्वारा क्लब के सेवा कार्यो में जरूरत मन्द के निवास क्षेत्रों की पहचान कर तथा तीन पंचायत का चयन कर शिक्षा, स्वास्थय के लिये स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में कार्य करने का कहा। इस दौरान क्लब के पुर्व अध्यक्ष कोमल पालीवाल, भूपेश भाटीया, पंकज छापरवाल, सोरभ लोढ़ा, गोविन्द सनाढ्य, शम्भुसिंह शिशोदिया, पुर्व जोन चेयरमेन दिलीप कसेरा, व सदस्य मंजुला शर्मा, दिपेश पारीख, यश जैन, वैभव पामेचा, राहुल पारिख, उत्सव भाटीया, तरंग ठाकर, तेजश राठी, पीयुष लोढ़ा, मयंक बंग, डॉ सतीश चौधरी राजकुमार वागरेचा, मयुर काबरा, मनन राठौड, शुभम तापडीया, जितेन्द्र पालीवाल तथा पार्षद दिनेश जोशी, डॉ. सतिश सिंधल, डॉ नवीन जांगीड, डॉ संदीप चौधरी समेत गणमान्य नगरवासी उपस्थित रहे। क्लब के अध्यक्ष व जोन चेयरमेन, प्रान्तपाल व इन्टोलेशन अधिकारी के द्वारा लायन्स की पिन देकर डॉ सी पी जोशी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रांतीय मैक्रोकेबिनेट के पदाधिकारि लायन कोमल पालीवाल के द्वारा किया। आभार क्बल के सचिव लायन संदिप सुराणा के द्वारा दिया गया।