उदयपुर, राजसमन्द के तीन मेडिकल कॉलेज व नाथद्वारा चिकित्सालय के विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा केम्प में दी जाएगी विशेष सेवा
नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नगर व क्षेत्रवासीयों के कोविड के बाद तथा अन्य गम्भीर बिमारीयों से राहत व इलाज तथा निःशुल्क दवा व ऑपरेशन मिले इस उद्देश्य से नाथद्वारा के दामोदर स्टेडीयम में पहला विशाल मेघा चिकित्सा मल्टी स्पेश्लीटी केम्प “स्वास्थ्य दिवस” का आयोजन, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी साहब के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया जा रहा हैं। केम्प की तैयारी लायन्स क्लब वल्लभा श्रीनाथद्वारा के द्वारा कि जा रही हैं। केम्प के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा डॉ.सी.पी जोशी के द्वारा स्वास्थ्य दिवस के रूप में आयोजित शिविर का निरिक्षण किया जायेगा तथा रोगीयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ व रहात मिले इसके सम्बन्ध में क्लब के पदाधिकारियो से जानकारी ली।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. बाबुलाल जाट व सचिव संदीप सुराणा ने बताया कि शिविर में आर.एन.टी मेटीकल कॉलेज के डॉ. दिपक आमेटा (हदयरोग), डॉ. सुशील खेराड़ा (मनोरोग), डॉ. मयंक आमेटा (लिवर व पेट रोग), चिकित्सकगण के साथ ही अनन्ता चिकित्सालय के डॉ. रोहीत (केंसर रोग), र्डा. मुकेश गर्ग (न्युरोसर्जन), डॉ. विक्रम कुमावत (युरोलोजिस्ट), डॉ. जे के छापरवाल (वरिष्ठ फिजीशन) व गीतांजलि मेडिकल कॉलेज के डॉ डैनी मंगलानी (कार्डियोलॉजी), डॉ. लिपिका मारू (पीडियाट्रिक) के साथ ही नाथद्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय के क्रिटीकल केयर, फिजीशियन, शिशुरोग, हड्डी रोग, स्त्री व प्रसुता रोग विशेषज्ञ, नेत्र व नाक कान गला रोग, कुपोषण समेत विभिन्न विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों को द्वारा अपनी सेवा दी जायेगी।
केम्प में जांच, दवा, इलाज निःशुल्क व योजनाओं के तहत लाभ मरीजों को मिल सकेगा। केम्प का प्रातः 10 से दामोदार स्टेडीयम लालबाग में आयोजित किया जायेगा जहां विशाल मेगा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें भी ज्यादा से ज्यादा आमजन से सहभागिता की अपील की गई। केम्प में कोवीड 19 व 20 के निःशुल्क वैक्सीनेशन भी लगाया जायेगा जिसका लाभ लेने तथा शारीरिक अक्षमता के प्रामाण-पत्र की प्रक्रिया किये जाने की सुविधा रहेगी।