खेती के तहत किसानों द्वारा उगाये जा रहे मिर्ची के पौधों का निरीक्षण
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर राजसमन्द द्वारा जिले में कृषि विभाग के सहयोग से उन्नत खेती अभियान चलाया जा रहा है जिसमें किसानों को मिर्ची के पौधे वितरित किये जाकर खेती के तौर तरीकों की जानकारी दी जाकर कृषि की नवीन तकनिक सीखाई जारही है जिससे किसान उन्नत खेती करने के लिये प्रेरित हो एवं खेती केद्वारा किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो सके।
जिला कलक्टर द्वारा प्रत्येक ब्लॉक पर एक जिला स्तरीय अधिकारी भी नियुक्त किया गया है जो क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों से मिलकर उन्हेउन्नत खेती हेतु प्रेरित करने का कार्य कर रहा है एवं खेतों में र्मिर्चीके पौधों का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर मौकेपर ही समाधान कर रहे है।
इसी कार्यक्रम के चलते आज सोमवार को भुवनेश्वर सिंह चौहान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारीअधिकारी जिला परिषद ने अपने आवंटित क्षेत्र की सियाणा, आईडाणावं जेतपुरा पंचायतों में आज खेतों का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओंको जाना एवं उनका समाधान किया। ग्राम पंचायत सियाणा के अभय सिंह एवं रघुनाथ द्वारा बताया गया कि उन्नत खेती अभियान के तहत दिये गए मिर्ची के पौधें लगा दिये है एवं पौधों को हम बड़ा कर रहे है, कृषि विभाग द्वारा हमारी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है एवं हमको खेती करने के नये तरीकें भी बता रहे है। इस अवसर पर उन्होंने किसानो की समस्याओं को जाना व इस अवसर पर किसान व अन्य मौजूद रहे।