जिला कांग्रेस कमेटी का बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन में सामूहिक गिरफ्तारीया दी गई
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमैटी राजसमन्द द्वारा देश मे बढ़ती महंगाई, खाद्य पदार्थ पर हेज एयुवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला कलेक्ट्री के सामने जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ की अध्यक्षता व पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर के सानिध्य में धरना प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर 162 कार्यकर्ताओ ने सामुहिक गिरफ्तारिया दी गई ।
कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस सचिव कूलदीप शर्मा ने किया ।धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई ने आमजनता की कमर तोड़ दी है। यहा तक कि खाद्य सामग्रीयो पर भी हेज लगा दिए है। पेट्रोल डीज़ल के भाव आसमान छू रहे है। साथ ही राठौड़ ने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार द्वारा लगातार विपक्ष की आवाज़ को दबाने का काम किया जा रहा है। यहा तक की जनता की मांगों को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन पर भी रोक लगाई जा रही है जो कि पूर्णतया असंवैधानिक और तानाशाही हुकूमत का प्रतीक है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता निडर है जनता के हर मुद्दे पर तानाशाही हुकूमत के डट कर मुकाबला कर रहा है। भाजपा और महंगाई का चोली दामन का रिश्ता है जब-जब देश मे भाजपा का राज रहा है महंगाई में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है।
इस मौके पर पीसीसी सदस्य गणेश गुर्जर, प्रधान भेरूलाल खटिक, सभापति अशोक टाकए, उपसभापति चुन्नीलाल पंचौली, ब्लॉक अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी, नाथद्वारा चेयरमैन मनीष राठी, उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, जिला महासचिव भगवत सिंह गुर्जर, जिला सचिव कूलदीप शर्मा, पूर्व जिला उपप्रमुख मदन गुर्जर सहित सेकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।