नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एण्ड मेनेजमेन्ट महाविद्यालय उपली ओडन, नाथद्वारा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद् के तत्वाधान में समाजोपयोगी उत्पादन कार्य SUPW एवं NSS के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय द्वारा गोद लिया हुआ भारोडी गांव में जागरूकता रैली निकाली।
विद्यार्थियों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भारोडी गॉव तथा उसके मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिराराम जी, ग्राम सरपंच रोडीलाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि किशनजी गुर्जर, लाल सिंह, बख्तावरजी गुर्जर, विद्यालय के शिक्षक गणेश लाल डांगी, दिपीका आचार्य आशा अहारी आदि ने विद्यालय में वृक्षारोपण में सहयोग प्रदान किया।
विद्यार्थियों ने भारोडी बस स्टेण्ड से गॉव के विभिन्न मार्गो में रैली निकालकर ग्रामीणों को मवेशियों में फैल रहे लम्पी वायरसए स्वच्छताए जल संरक्षण आदि के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों द्वारा लम्पी वायरस से पशुओं मे होने वाले लक्षण एवं उपाय से सम्बंधित पर्चे बाटे गए।
इस रैली में डॉण. अरविन्द सिंह, गोविन्द टांकए अक्षर कुमार आदि व्याख्याताओं ने भूमिका का निर्वाहन किया।