नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। सेवा कार्य में अग्रणी नाथद्वारा की सेवा संस्था लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के द्वारा भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाला शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉक्टर बाबूलाल जाट मुख्य अतिथि शिक्षक तिलकेश जी गुर्जर गौड़ डॉक्टर देवेंद्र वर्मा डॉक्टर जेके छापरवाल विशिष्ट अतिथि श्रीनाथजी मंदिर के कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र हेड़ा बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल जे के छापरवाल मंचासीन रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों के द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया लायंस क्लब के अध्यक्ष व लॉयन गोविंद सनाढ्य सौरभ लोढ़ा डॉ सतीश चौधरी डॉ हेमंत माली के द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलकेश जी गुर्जर गौड़ के द्वारा शिक्षकों की जिम्मेदारी एवं दायित्व के बारे में बताया सुधाकर जी शास्त्री के द्वारा समाज में शिक्षकों की भूमिका के बारे में बताया आरएनटी मेडिकल कॉलेज के एनएससी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर देवेंद्र वर्मा के द्वारा अपने शैक्षणिक जीवन प्रोफेसर के रूप में के बारे में बताया डॉक्टर जुगल किशोर छापरवाल के द्वारा शिक्षकों की चुनौतियों व वर्तमान शैक्षणिक पद्धति के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षक भविष्य का कुंभकार है जो युवाओं को देश निर्माण के लिए तैयार कर रहा है।
खमनोर देलवाड़ा और नाथद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के अध्यापकों का लायंस क्लब के अध्यक्ष द्वारा राजकीय विद्यालय के उन सभी शिक्षकों का सम्मान करने का प्रयास किया गया जिनके प्रयास से विद्यालय में नामांकन बड़े श्रेष्ठ परिणाम आए वह विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। खमनोर देलवाड़ा और नाथद्वारा ब्लॉक क्षेत्र के अध्यापकों काइकलाइ श्रीनाथजी का लड्डू एवं मद भागवत गीता जी प्रदान कर पचास से अधिक शिक्षको का सम्मान किया गया। लायंस क्लब के सदस्य इंद्रजीत सिंह चौहान मंजुला शर्मा दिलीप कसेरा यश जैन वैभव पामेचा तरंग ठाकर मयूर काबरा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष बाबुलाल जाट द्वारा व आभार लायन पंकज छापरवाल द्वारा दिया गया व कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के सदस्य लायन कोमल पालीवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर संदीप चौधरी एवं यादराम चौधरी भी उपस्थित रहे।