राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय, राजसमन्द में राजनगर थानाधिकारी एसआई डॉ. हनुमत सिंह जी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को प्रकृति के पेड़ पौधों से होने वाले लाभ स्वास्थ्य जीवन की उपयोगी जानकारी दी साथ ही महाविद्यालय में आम, चीकू, जामुन, नीम, पीपल, हरसिंगार जैसे उपयोगी पौधे विद्यार्थियों के साथ ग्रुप बनाकर वृक्षारोपण किया और इन सभी पौधों कि पेड़ बनने तक की जिम्मेदारी भी छात्र छात्राओं को सोपते हुए सकारात्मक दिशा की ओर कदम बढ़ाने का आह्वान किया।
आपने महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को भी पुरस्कार वितरित किए। विभिन्न कार्यक्रमों में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे तथा वाणिज्य संकाय के सहायक आचार्य श्री सोहनलाल गोसाई ने कार्यक्रम तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में पूरा सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य श्रीमती शकुंतला शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने और विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते रहने के लिए आगंतुक अतिथियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. उषा शर्मा ने किया।