नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। एस.बी.एस. मे मुनि श्री के साथ हिन्दी दिवस स्थानीय सरदार भगतसिंह शिक्षण संस्थान मे हिन्दी दिवस कार्यक्रम के अर्न्तगत भारत विकास परिषद के तत्वाधान मे गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। माँ सरस्वती भारत माता व स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरआत की कई।
मुख्य अतिथि श्री अतुल जी ने विद्यार्थियों को संस्कारवान रहने व समर्पित भाव से शिक्षा लेने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। शाखा अध्यक्ष अशोक धाकड़ मे संगठंन के विषय में जानकारी दी, सचिव अभिषेक चौधरी ने आभार प्रकट किया व धर्मेश बाफना ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। संस्थापक श्री नरेश कुमार प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम मे जैन सन्त श्री अतुल मुनि ने बालकों को अपने प्रवचनो के माध्यम से बालको को मन्त्र मुग्ध कर दिया मुनिश्री नेपरिश्रम के महत्व की कहानी के माध्यम से बालको को कठिन परिश्रम की शिक्षा का पाठ प-सजयाया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरिवल्लभ श्रीमाली ने बालको को हिन्दी के महत्व की जानकारी देते हुए हिन्दी के इतिहास कि जानकारी दी। कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद के श्रीकमलेश भंडारी, कपिल डागलिया, पीयुष -सजया़बरिया, सुषमा धाकड़, पिंकि भंड़ारी, सीमा डागलिया, रीना -सजयाबरिया व पुलिस
विभाग के दिनेश जी ने जैन मुनि अतुल जी का स्वागत किया ।
कार्यक्रम मे श्री तरूण कुमार जोशी, श्री फारूख हुसैन, राधिका शर्मा, नितु सना-सजय्य, कौशल्या राजगुरू, प्रविणा जोशी, साजन माली एवं विनोद कुमार वर्मा, प्रिया पालीवाल, सुशीला गोयल, नीतु टेलर, ज्योति कुमवात, शिवलता भाटी, किरण सेन, तरूणा राव, ऐश्वर्य शर्मा, विष्णु कुमावत आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कोमल प्रजापत ने किया।