नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी जोशी ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माता है वे उन्हें अच्छी शिक्षा देकर जीवन में आगे बढा सकते है और वे समाज में अपनी भूमिका निभा कर देश प्रदेश का भविष्य उज्जवल करने में अपना सहयोग दे सकते है।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी आज बुधवार को जिले के खमनोर के मोलेला में खेडी माता मन्दिर में आयोजित प्रधानाध्यापक के वाकपीठ कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने इस अवसर पर शिक्षको की भूमिका और बच्चो के भविष्य निर्माण समाज की शिक्षक से अपेक्षा और उनके बारे में चल रहे कन्सेपट पर और सरकारी और निजी स्कूलों में अन्तर के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके साथ आधुनिक समय में शिक्षा में आये तौर तरीको के बदलाव पर उन्होंने बात की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष, मनीष राठी, उपाध्यक्ष, श्यामलाल गुर्जर, उपप्रधान, खमनोर प्रधान, भेरूलाल वीरवाल,उप प्रधान वैभव राज, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भुवनेश्वर सिंह, राजसन्द डेयरी के लक्ष्मीनारायण गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी, राजेन्द्र गागर, कृष्ण गोपाल, जिला परिषद सदस्य, पंचायत व सरपंच मोलेला, जनप्रतिनिधिगण व गणमान्यजन व शिक्षक मौजूद रहै।