जनसुनवाई में समस्याओं की हुयी सुनवायी, निस्तारण के हाथो हाथ दिये निर्देश, मिली राहत
सतर्कता समिति में दो प्रकरणों का निस्तारण
राजसमन्द(दिव्य शंखनाद)। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की परिवेदनाओं व समस्याओ को संवेदनशीलता त्वरित समाधान करे जिससे कि उनको राहत मिल सके। जिला कलक्टर सक्सेना आज शुक्रवार को जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक व जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर सर्तकता समिति की बैठक में दो प्रकरणों का निस्तारण कर राहत प्रदान की और अन्य में जल्द से जल्द समाधान के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में प्रकरणों की सुनवायी में दिये हाथो हाथ समाधान के निर्देश, इस अवसर पर आयोजित जनसुनवायी में जिला कलक्टर ने बारी-बारी से जनसुनवायी में आये हुये परिवादियों की समस्याओ को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरणों की जानकारी लेकर निस्तारण के लिये कहा।
इस अवसर पर जनसुनवायी में अतिक्रमण, रास्ते के, जर्जर मकान तोडने के लिये, आरजीएचएस का प्रकरण, जलभराव की समस्या नाथूवास तालाब के पासए नाथद्वारा अनुकम्पा नियुक्ति का प्रकरण, शिक्षा व अन्य विभागों की समस्याओं को सुनकर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को इस बारे में विस्तार से निर्देश दिये।
आयोजित जनसुनवायी में, जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी, उत्साह चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, रामचरन शर्मा, उपवन संरक्षक वन विभाग, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, शिवलाल बैरवा, नगर परिषद आयुक्त, जनार्दन शर्मा, संयुक्त निदेशक, डॉ. अजय अरोड़ाए, उपनिदेशक, महिला बाल विकास, नंदलाल मेघवाल, सी एम एच् ओए पी सी शर्मा, रसद अधिकारी, कोषाधिकारी जे पी मीना, जिला परिवहन अधिकारी, विकास अधिकारी, राजसमंद, नीता पारीक, अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।