राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। मुख्य सचिव राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार जिले में जिला कलक्टर इनोवेशन, पहल के तहत स्थानीय कृषकों की आय संवर्द्धन एवं उद्यानिकी विकास जिला कलक्टर के मार्गदर्शन में उन्नत खेती प्रोत्साहन कार्यक्रम का आगाज किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने बताया कि इसके तहत जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत लाभ में फलदार पौधे, आवेला किस्म, चकैया एनए.7 और सीताफल किस्म बालानगर एनएमके.01 का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी ने बताया कि इसमे अब तक जिले में कुल 2147 कृषकों को लाभान्वित किया गया जिनमें से पंचायत समिति आमेट में 250 किसानों को 7500 पौधे देवगढ पंचायत समिति देवगढ में विधायक सुदर्शन सिंह रावत द्वारा पंचायत समिति सभागार में आयोजन पूर्वक 256 किसानों को 7680 आंवला के पौधों का वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 5000 किसानों को प्रति व्यक्ति 30 पौधे जिसमें 75000 आंवला व 75000 सीताफल कुल 150000 फलदार पौधा का वितरण किया जायेगा।