नाथद्वारा (दिव्य शंखनाद)। नाथद्वारा इंस्टिट्यूट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीसीए के छात्रों ने उदयपुर स्थित आईटी कंपनी आरगेट का औद्योगिक भ्रमण किया। कंपनी के असिस्टेंट एचआर मैनेजर मनीष जोशी के नेतृत्व में कंपनी के उद्भव, कार्यक्षेत्र, यूएसए क्लाइंट बेस, और नंबर ऑफ एंप्लोई के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया।
उसके बाद कंपनी के अलग-अलग विभागों में ले जाकर कार्यप्रणाली को समझाया गया। छात्रों ने उत्सुकता से आईटी फील्ड और कंपनी के बारे में प्रश्न पूछे जिनका मनीष जोशी ने समाधान किया। साथ ही उन्होंने वर्तमान एवं भविष्य में आईटी प्रोफेशनल की भारी मांग एवं कंपनी द्वारा मास्टर, ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट को दी जाने वाली नौकरियों एवं पदोन्नति के बारे में विस्तार से बताया।