मासूम लक्ष्मी को दिल में छेद की बिमारी से मुक्ति दिलाई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने
राजसमन्द (दिव्य शंखनाद)। ब्लॉक राजसमंद के कानादेव का गुड़ा ग्राम पंचायत के धनवल गांव की 6 वर्ष की मासूम लक्ष्मी के जन्म से ही दिल में छेद था जिसके कारण उस को हर समय थकावट रहती, थोड़ा भी चलती तो हांफ जाती, खाना भी पूरा नही खा पाती और इस बिमारी के कारण वह बहुत कमजोर हो गई थी। जिले के देलवाड़ा स्थित एक प्राईवेट हॉस्पीटल में लक्ष्मी के हार्ट की सफल सर्जरी बिल्कुल कैशलेस की गई तथा ऑपरेशन में हुए खर्च 1 लाख से अधिक की राशि का वहन मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के द्वारा किया गया।
गांव में स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में जांच के लिये आने वाली चिकित्सा विभाग की मोबाईल हैल्थ टीम ने जानकारी दी की बच्ची के हार्ट में समस्या है। जांच करवाई तो पता चला दिल की गंभीर बिमारी है जो हार्ट ऑपरेशन करने के बाद ही सही हो सकती है। लेकिन परिवार के सामने महंगा ऑपरेशन करने के लिये रूपयें नही थे। मोबाईल टीम ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी दी तथा बताया की प्राईवेट हॉस्पीटल में बिना एक भी रूपया खर्च किये मंहगा हार्ट का ऑपरेशन हो जायेगा तथा लक्ष्मी को नया जीवन मिल जायेगा।
लक्ष्मी के पिता गुजरात के अहमदाबाद में एक रेस्टोरेंट में खाना बनाने का काम करते है। ऑपरेशन के लिये वह गांव आये और लाडली लक्ष्मी को देलवाड़ा स्थित प्राईवेट हॉस्पीटल में लेकर गये जहां जनआधार कार्ड के माध्यम से पात्रता की जांच कर बच्ची के हार्ट की सफल सर्जरी की गई। पिता नारायण गुर्जर ने राज्य सरकार इस योजना की प्रशंसा करते हुए बताया की परिवार मे बुर्जुग माता-पिता सहित कुल 6 सदस्य है छोटी सी नौकरी में घर का गुजारा भी बड़ा मुश्किल से चलता है, ऐसे में इलाज के लिये इतना बड़ा खर्च करना असंभव था चिरंजीवी योजना की बदौलत बिना कुछ खर्च किये बेटी लक्ष्मी अब पूरी तरह स्वस्थ है जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। पूरा परिवार इसके लिये हमेशा राज्य की अशोक गहलोत सरकार का आभारी रहेगा।